|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गूगल का रिसर्च सेंटर भारत में
दुनिया भर में लोकप्रिय इंटरनेट सर्च इंजन गूगल भारत में एक रिसर्च सेंटर खोलने की योजना बना रहा है. वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल अगले साल भारत में एक इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर खोलेगा. गूगल का यह सेंटर भारत में सिलिकन वैली के रूप में मशहूर शहर बंगलौर में खुलेगा. हालाँकि दुनिया के कई देशों में गूगल के 21 दफ़्तर हैं लेकिन अमरीका से बाहर यह गूगल का पहला ऐसा सेंटर होगा. आवश्यकता वॉल स्ट्रीट जरनल के अनुसार गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी वायने रोजिंग ने बताया, "हमें और अधिक अच्छे इंजीनियरों की ज़रूरत है. यह स्पष्ट है कि भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली कंप्यूटर विशेषज्ञ हैं."
अभी तक गूगल इंजीनियरों की नियुक्ति अपने माउंटेन व्यू स्थित मुख्यालय या फिर न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया में अपने दफ़्तरों में ही करता था. गूगल में एक हज़ार से ज़्यादा लोग काम करते हैं, जिनमे से लगभग आधे तकनीकी या इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हैं. रोजिंग ने बताया कि कंपनी इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसमें भारत की बड़ी भूमिका होगी. अमरीका और यूरोप की कई बड़ी कंपनियों ने पहले ही भारत में अपने दफ़्तर खोल रखे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||