BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूगल भी बाज़ार में उतरने की तैयारी में?
गूगल भी शेयर बाज़ार में उतर सकता है
रिपोर्टों के अनुसार गूगल अपने शेयरों की ऑनलाइन नीलामी कर सकता है

रिपोर्टों के अनुसार इंटरनेट सर्च इंजन गूगल भी अब शेयर बाज़ार में उतरने के लिए तैयार हो रहा है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार इस कंपनी ने अपने शेयरों की बिक्री के लिए लगभग एक दर्जन निवेशक बैंकों से संपर्क किया है.

लंदन स्थित फ़ाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार गूगल अपने शेयरों की ऑनलाइन नीलामी यानि इंटरनेट पर नीलामी की योजना बना रहा है.

इसे शेयर बेचने का एक अनोखा तरीका माना जा रहा है.

निवेशकों की दिलचस्पी

पर्यवेक्षकों के अनुसार शेयरों की बिक्री से गूगल धनराशि एकत्र कर सकेगी जिससे वह अपने कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित कर पाएगी.

उनका ये भी मानना है कि ये समय तकनीक क्षेत्र के शेयर बाज़ार में लाने के लिए उचित है.

शेयर बाज़ार में निवेशक अब तकनीक क्षेत्र के शेयरों की ओर दोबारा आकर्षित हो रहे हैं.

माना जा रहा है कि पिछले तीन साल में तकनीक क्षेत्र के शेयरों में ये सबसे बड़ा शेयर लॉंच हो सकता है.

लेकिन हो सकता है कि गूगल ये शेयर सीधे लोगों को बेचने की जगह इन्हें किसी बड़े निवेशक बैंक के ज़रिए बेचे.

गूगल ने इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

चाहे गूगल अपने वित्तीय नतीजे नहीं छापता लेकिन माना जाता है कि उसे काफ़ी मुनाफ़ा होता है और अटकलें लगाई जाती हैं कि उसका वार्षिक मुनाफ़ा लगभग दस करोड़ डालर तक का है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>