|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गूगल की बूबल को चेतावनी
इंटरनेट की दुनिया के नंबर एक सर्च इंजन गूगल ने अपने नाम से मिलती जुलती एक अन्य वेवसाइट को क़ानूनी नोटिस जारी किया है. इस वेबसाइट का नाम बूबल डॉट कॉम है. गूगल ने कहा है कि बूबल अपना नाम बदले क्योंकि इससे गूगल जैसा आभास होता है. बूबल डॉट कॉम अश्लील तस्वीरें और सामग्री तलाश करने के लिए सर्च सुविधा मुहैया कराती है. बूबल वेबसाइट पिछले सप्ताह ही शुरू की गई है और यह गूगल से काफ़ी मिलती जुलती है. बूबल का कहना है कि उसने सिर्फ़ ऐसी नक़ल की है जिससे कोई नुक़सान नहीं होगा. गूगल ने बूबल के ख़िलाफ़ बाक़ायदा याचिका दायर कर दी है. इस याचिका में कहा गया है कि किसी भी वेबसाइट को यह अधिकार नहीं है कि वह गूगल के नाम का या उससे मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल करे और ख़ासतौर से अश्लील तस्वीरों या सामग्री की तलाश सुविधा मुहैया कराने के लिए तो बिल्कुल नहीं. गूगल अगले सप्ताह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अपने शेयर उतारने वाली थी लेकिन ख़बरों में कहा गया है कि उसने यह फ़ैसला फिलहाल टाल दिया है. अमरीकी वेबसाइट बूबल ने अपने जवाब में कहा है कि उसे इस तरह की नक़ल का अधिकार है. "पूरी दुनिया तरह-तरह के चुटकुलों का आनंद उठाती है. केवल एक वकील ही बिना मुस्कुराए 'बूबल' कह सकता है. गूगल ने यह दलील ठुकरा दी है कि बूबल साधारण नक़ल भर है और इसमें कोई नुक़सान नहीं है. "कोई रचनात्मक नक़ल मुहैया कराने के लिए मूल रचना के मालिक से अनुमति लेनी चाहिए और उसे इसका पूरा श्रेय देना चाहिए." बूबल वेबसाइट 20 जनवरी को शुरू की गई और इसके मालिकों का कहना है कि वह काफ़ी लोकप्रिय हो रही है. बूबल के मालिकों का कहना है कि इसका इतने बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है कि यह वेबसाइट दो बार अटक भी चुकी है. इंटरनेट की दुनिया में सर्च सुविधा मुहैया कराने के मामले में गूगल का 70 प्रतिशत हिस्सा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||