BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 नवंबर, 2004 को 08:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ा सर्च इंजन
News image
गूगल की एक नई शुरुआत
सबसे लोकप्रिय इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने उच्च शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ी सामग्रियों के लिए एक नया 'सर्च टूल' शुरू किया है.

गूगल स्कॉलर नामक इस सर्च टूल को अभी परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है.

अब तक एकेडेमिक ज़रूरतों को प्राथमिकता देने वाला कोई सर्च इंजन नहीं था.

गूगल स्कॉलर रिसर्च पेपर, टेकनिकल रिपोर्ट, विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और किताबों की तह में जाकर जानकारियाँ जुटाता है.

गूगल की यह नई सुविधा भी मुफ़्त उपलब्ध कराई गई है.

इसमें चिकित्सा, भौतिकी, अर्थशास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान समेत सारे शैक्षिक खंडों को समेटने की कोशिश की गई है.

गूगल स्कॉलर के सर्च रिज़ल्ट की रैंकिंग प्रासंगिता के आधार पर की जाती है, न कि इस आधार पर कि किस पेज को कितने लोगों ने देखा है.

विशेष व्यवस्था

इसके लिए गूगल ने अनेक एकेडेमिक प्रकाशकों से क़रार किया है ताकि वैसी सामग्री भी उपलब्ध कराई जा सके जो आमतौर पर मुफ़्त या सबके लिए उपलब्ध नहीं थीं.

 आमतौर पर ऐसी चीज़ें गूगल जैसे सर्च इंजन की परिधि से बाहर रहती थीं. मतलब आम लोगों को इनकी भनक भी नहीं लग पाती थी.
डैनी सुलिवन

हालाँकि अब भी अनेक एकेडेमिक प्रकाशन शुल्क के साथ उपलब्ध होंगे, लेकिन उनका सारांश मुफ़्त उपलब्ध रहेगा.

सर्चइंजनवॉच के संपादक डैनी सुलिवन कहते हैं, "आमतौर पर ऐसी चीज़ें गूगल जैसे सर्च इंजन की परिधि से बाहर रहती थीं. मतलब आम लोगों को इनकी भनक भी नहीं लग पाती थी."

उनके अनुसार याहू और अन्य प्रमुख सर्च इंजन भी गूगल की तरह एकेडेमिक सर्च टूल विकसित करने को बाध्य होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>