BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अक्तूबर, 2004 को 04:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूगल ने किया निवेशकों को मालामाल
गूगल
दो महीने पहले गूगल के शेयर बाज़ार में उतरने के फ़ैसले की आलोचना हुई थी
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शेयर बाज़ार में उतरने के दो महीने बाद अपने पहले नतीजे घोषित किए हैं और यह नतीजे शेयरधारकों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आए हैं.

गूगल के शेयरों की क़ीमतों में 70 प्रतिशत की उछाल आई है. यह उन तमाम अटकलों के उलट है जिसकी जानकारों ने दो महीने पहले आशंका व्यक्त की थी.

इसके साथ-साथ सितंबर तक तीन महीने के दौरान कंपनी की कमाई पिछले साल के मुक़ाबले दोगुनी से भी ज़्यादा 80 करोड़ 50 लाख डॉलर हो गई है.

गूगल की कमाई में यह बढ़ोत्तरी वेब सर्च पर विज्ञापन से हुई है. कंपनी के निवेशकों के लिए यह बहुत बड़ी ख़बर है.

आलोचना

साथ में शेयरों की क़ीमतों में आई उछाल भी उनका उत्साह बढ़ाने वाली है. दो महीने पहले जब गूगल ने शेयर बाज़ार में उतरने का फ़ैसला किया था तो उसकी कड़ी आलोचना की गई थी.

आलोचना के केंद्र में कंपनी के संस्थापक सर्जेई ब्रिन और लैरी पेज थे. साथ ही कंपनी को शेयर बाज़ार में उतारने के तरीक़े पर भी कई लोगों को आपत्ति थी.

लेकिन जिन शेयरधारकों ने कंपनी पर भरोसा किया आज वे ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे.

छह साल पुरानी इस कंपनी की क़ीमत क़रीब 40 अरब डॉलर आंकी जा रही है. कंपनी की बिक्री और उसके लाभ कमाने के आधार पर उसे उच्च स्तर पर रखा गया है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे यह भी पता चलता है कि निवेशकों कई सालों तक कंपनी में लगातार बढ़ोत्तरी की उम्मीद रखते हैं.

वैसे यह तो समय ही बताएगा कि आने वाले समय में शेयर बाज़ार में गूगल का प्रदर्शन कैसा रहता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>