|
गूगल ने किया निवेशकों को मालामाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शेयर बाज़ार में उतरने के दो महीने बाद अपने पहले नतीजे घोषित किए हैं और यह नतीजे शेयरधारकों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आए हैं. गूगल के शेयरों की क़ीमतों में 70 प्रतिशत की उछाल आई है. यह उन तमाम अटकलों के उलट है जिसकी जानकारों ने दो महीने पहले आशंका व्यक्त की थी. इसके साथ-साथ सितंबर तक तीन महीने के दौरान कंपनी की कमाई पिछले साल के मुक़ाबले दोगुनी से भी ज़्यादा 80 करोड़ 50 लाख डॉलर हो गई है. गूगल की कमाई में यह बढ़ोत्तरी वेब सर्च पर विज्ञापन से हुई है. कंपनी के निवेशकों के लिए यह बहुत बड़ी ख़बर है. आलोचना साथ में शेयरों की क़ीमतों में आई उछाल भी उनका उत्साह बढ़ाने वाली है. दो महीने पहले जब गूगल ने शेयर बाज़ार में उतरने का फ़ैसला किया था तो उसकी कड़ी आलोचना की गई थी. आलोचना के केंद्र में कंपनी के संस्थापक सर्जेई ब्रिन और लैरी पेज थे. साथ ही कंपनी को शेयर बाज़ार में उतारने के तरीक़े पर भी कई लोगों को आपत्ति थी. लेकिन जिन शेयरधारकों ने कंपनी पर भरोसा किया आज वे ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे. छह साल पुरानी इस कंपनी की क़ीमत क़रीब 40 अरब डॉलर आंकी जा रही है. कंपनी की बिक्री और उसके लाभ कमाने के आधार पर उसे उच्च स्तर पर रखा गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे यह भी पता चलता है कि निवेशकों कई सालों तक कंपनी में लगातार बढ़ोत्तरी की उम्मीद रखते हैं. वैसे यह तो समय ही बताएगा कि आने वाले समय में शेयर बाज़ार में गूगल का प्रदर्शन कैसा रहता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||