|
गूगल: हर शेयर की कीमत 85 डॉलर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट की दुनिया के जाने-माने गूगल सर्च इंजन की कंपनी शेयर बाज़ार में उतर रही है और उसके हर शेयर की कीमत 85 डॉलर होगी. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि एक शेयर की कीमत 135 डॉलर हो सकती है. अमरीकी अधिकारियों ने गूगल के शेयरों के बाज़ार में लाने से संबंधित दस्तावेज़ो को मंज़ूरी दे दी है और गुरुवार से इनकी बिक्री शुरु हो जाएगी. इस तरह 1.96 करोड़ शेयर बाज़ार में आएँगे और इससे कंपनी में 1.67 अरब डॉलर का पूँजी निवेश हो सकेगा. इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि गूगल कंपनी की कीमत 23 अरब डॉलर है. गूगल के शेयरों को बाज़ार में लाने में कुछ देर हो गई थी क्योंकि दस्तावेज़ों को मंज़ूरी नहीं मिली है. ख़बरों में कहा गया था कि छोटे निवेशकों ने इसमें उम्मीद से कम दिलचस्पी दिखाई है जबकि दलालों को उम्मीद है कि ज़्यादा शेयर संस्थाएँ ख़रीदेंगी. लेकिन गुगल को कुछ अड़चनों का अब भी सामना करना पड़ रहा है. गुगल ने जानकारी दी है कि अमरीकी शेयर बाज़ार का निरीक्षण करने वाली संस्था अनौपचारिक तौर पर जाँच कर रही है कि गूगल अपने कर्मचारियों को शेयर क्यों नहीं दे पाई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||