|
गूगल अब शेयर बाज़ार में भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे मशहूर इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के बारे में कहा जाता है कि उसके पास हर सवाल का जवाब है. इंटरनेट की दुनिया में एक अनोखी परंपरा शुरू करने के बाद अब गूगल ने शेयर बाज़ार में उतरने का फ़ैसला किया है. यानी गूगल को चलाने वाली कंपनी ने अब अपने शेयर बाज़ार उतार रही है और शुरू में दो अरब सत्तर करोड़ डॉलर के शेयर बाजार में लाए जा रहे हैं. गूगल के बारे में दिलचस्प बात ये है कि इसकी शुरूआत सिर्फ़ छह साल पहले हुई थी. यह क़िस्सा भी बड़ा रोचक है. अमरीका के दो स्नातक छात्र-सर्जी ब्रिन और लैरी पेज ने कैलिफ़ोर्निया में स्टैनफर्ड युनिवर्सिटी हॉस्टेल के अपने कमरे में बैठकर गूगल सर्च इंजिन बनाया था. सर्जी ब्रिन कहते हैं कि उन्होंने यह कंपनी बनाते समय दुनिया में परिवर्तन लाने का इरादा किया था. "मेरे ख़याल से लोगों को जानकारी दे पाने से यह संभव हुआ है. अब हम विश्व के कई देशों में करोड़ो लोगों की सेवा कर रहे हैं." जी हाँ, अब दुनिया में करोड़ों लोग इंटरनेट पर जानकारी ढूंढने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं. पिछले छह सालों में यह इतना लोकप्रिय हो गया है कि कंपनी के अनुसार औसतन हर दिन लगभग बीस करोड़ सवालों के जवाब गूगल पर ढूंढे जाते हैं. अगर कंपनी के आर्थिक पहलू पर लौटें तो कुछ विश्लेषकों के अनुसार गूगल कंपनी की क़ीमत बीस अरब डॉलर से ज़्यादा है और लंबे अरसे से शेयर बाज़ारों को गूगल के शेयरों के आने का इंतजार था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||