|
इंटरनेट कंपनी याहू का मुनाफ़ा दोगुना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विज्ञापनों से होने वाली आमदनी के कारण इंटरनेट कंपनी याहू का मुनाफ़ा दोगुने से भी ज़्यादा हो गया है. पिछले साल के आख़िरी तीन महीनों के आँकड़े देखें तो याहू को 18.7 करोड़ डॉलर का मुनाफ़ा हुआ. इसमें वो रक़म शामिल नहीं है जो याहू ने निवेश के ज़रिए कमाई. उससे एक साल पहले के आख़िरी तीन महीनों में याहू ने सिर्फ़ साढ़े सात करोड़ डॉलर का मुनाफ़ा कमाया था. याहू के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टैरी सेमेल ने कहा, “इस साल विज्ञापन के व्यापार में काफ़ी उछाल आया.” बदलता रुझान उन्होंने कहा कि बाज़ार में धन लगाने वालों ने पिछले साल उपभोक्ताओं की बदलती आदतों पर पैनी नज़र रखी. चूँकि अब उपभोक्ता इंटरनेट का इस्तेमाल ज़्यादा करने लगे हैं, इसलिए निवेशकर्ताओं ने भी वहीं निवेश करने का रुझान दिखाया है. याहू का दावा है कि उसकी वेबसाइट पर दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग आते हैं. याहू और गूगल जैसे सर्च इंजन पहले के मुक़ाबले विज्ञापनों के ज़रिए काफ़ी ज़्यादा धन कमाने लगे हैं. जो कंपनियाँ पहले टेलीविज़न चैनलों को विज्ञापन देती थीं अब वो अपना धन इंटरनेट पर लगाने लगी हैं. याहू के अधिकारियों ने कहा है कि याहू सर्च इंजन के ज़रिए खोज और विज्ञापनों से मिलने वाली रक़म में काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है. याहू ने 2004 में 84 करोड़ का कुल मुनाफ़ा कमाया. इसमें वो रक़म भी शामिल है जो उन्होंने गूगल को शेयर बेचकर कमाई थी. अब याहू के अधिकारियों का अंदाज़ा है कि नए साल में वो साढ़े तीन करोड़ डॉलर तक का मुनाफ़ा कमा सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||