BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 फ़रवरी, 2007 को 14:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूगल ने मानी भारत की बात
गूगलअर्थ
गूगलअर्थ पर दुनिया भर की जगहों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं
दुनिया की नंबर वन इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने भारत से जुड़ी कुछ तस्वीरों को गूगलअर्थ पर धुँधला करने का फ़ैसला किया है.

भारत सरकार और गूगल के बीच बातचीत के बाद ये सहमति बन पाई.

भारत ने सुरक्षा संबंधी चिंताएँ ज़ाहिर की थीं और कहा था कि कुछ तस्वीरों को धुंधला कर दिखाया जाए.

भारत सरकार ऐसी जगहों की एक सूची तैयार कर रही है जिन्हें संवेदनशील माना जा रहा है. इसमें सैनिक अड्डे और सरकारी इमारतें शामिल हैं.

कई अन्य देशों की सरकारों के अनुरोध के बाद पहले भी गूगलअर्थ से कुछ जगहों की तस्वीरें धुँधली की जा चुकी हैं या फिर अब उन्हें देखना संभव नहीं है.

इनमें परमाणु केंद्र, सरकारी और सुरक्षा सेवाओं से जुड़ी इमारतें शामिल हैं.

एक भारतीय अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने कहा था कि इमारतों की विस्तृत तस्वीरों और सही नक्शों की मदद से चरमपंथी आसानी से हमले कर सकते हैं.

वर्ष 2005 में गूगलअर्थ शुरू होने के बाद ही भारत सरकार ने गूगल को अपनी चिंताओं से अवगत करवा दिया था.

गूगलअर्थ एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है और लोग सैटेलाइट तस्वीरों के डाटाबेस में जाकर उन्हें देख सकते हैं.

इनमें कुछ तस्वीरों को 3-डी फ़ॉर्मेट में भी देखा जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब गूगल का वेब कैलेंडर भी
14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>