|
अब गूगल का वेब कैलेंडर भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने अब अपनी प्रतिद्विंद्वी इंटरनेट कंपनियों याहू और माइक्रोसॉफ़्ट से एक क़दम आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन कैलेंडर सेवा लांच की है. इस वेब कैलेंडर में लोग अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी सहेजकर रख सकते हैं, उन्हें गतिविधियों की याद दिलाने वाली सुविधा तो है ही और अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी वे अन्य लोगों के साथ भी बाँट सकते हैं. यह कैलेंडर सेवा गूगल की ईमेल सेवा - जीमेल के साथ ही मुहैया कराई जाती है. यह कैलेंडर बहुमुखी वेब सेवा मुहैया कराने के गूगल के प्रयासों का एक और क़दम है. गूगल ने अप्रैल के आरंभ में अपना दूसरा शेयर बाज़ार में उतारा था जिसके ज़रिए दो अरब सात करोड़ डॉलर की रक़म जुटाई थी. गूगल इस रक़म का इस्तेमाल कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुक़ाबला करते हुए बढ़त बनाए रखने के लिए करना चाहता है ताकि दुनिया के सबसे बेहतरीन इंटरनेट सर्च इंजन का दर्जा बना रहे. यह कैलेंडर लांच करने के साथ ही गूगल की सीधी प्रतिस्पर्धा याहू के साथ हो गई है. याहू 1998 से ही कैलेंडर सेवा मुहैया कराता आ रहा है और अक्तूबर 2005 में याहू ने एक अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट अपकमिंग डॉट कॉम को भी ख़रीद लिया था. याहू अमरीका में इस समय सबसे ज़्यादा लोकप्रिय कैलेंडर वेब सेवा है. वेब कैलेंडर सेवा शुरू करने की गूगल की घोषणा के बारे में याहू ने कहा कि वह भी अपनी कैलेंडर सेवा के कुछ और ताज़ा संस्करण आगामी कुछ महीनों में जारी करेगी. गूगल की कैलेंडर सेवा के उत्पाद प्रबंधक कार्ल स्जोग्रीन ने कहा कि इस सेवा को बहुत आसान बनाया गया है. फिलहाल यह कैलेंडर माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट एक्सप्लोरर और फ़ायरफॉक्स के साथ बेहतरीन रूप में काम करता है और गूगल की योजना है कि आगामी महीनों में इसे आउटलुक और मोबाइल उपकरणों के साथ भी काम करने के योग्य बनाया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले पन्ने पर रहना महत्वपूर्ण12 अप्रैल, 2006 | विज्ञान गूगल से जानकारियाँ सौंपने को कहा गया19 मार्च, 2006 | विज्ञान गूगल की महाभंडारण योजना09 मार्च, 2006 | विज्ञान बुश पर ही कटाक्ष, मज़ाक क्यों?01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस चीन में गूगल की पूरी सेवा नहीं25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना गूगल ने अमरीकी सरकार को नकारा20 जनवरी, 2006 | विज्ञान गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||