|
गूगल ने अमरीकी सरकार को नकारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल ने कहा है कि वह अमरीकी न्याय मंत्रालय के उन प्रयासों का विरोध कर रहा है जिनमें इस बारे में विवरण माँगा गया है कि वेबसाइट पर लोग क्या तलाश करते हैं. अमरीकी सरकार ने कहा है कि संघीय न्यायालय गूगल को इस तरह का डाटा मुहैया कराने पर मजबूर करे कि लोग सर्च इंजिन पर किस तरह की सामग्री ज़्यादा तलाश करते हैं और गूगल के इंडेक्स में क्या-क्या वेबसाइटें हैं उसकी सूची भी मुहैया कराए. न्याय मंत्रालय का कहना है कि गूगल से डाटा मुहैया कराने का अनुरोध इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें देखने पर निगरानी रखने के प्रयासों का हिस्सा है और इससे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों के गोपनीयता अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है. गूगल का कहना है कि यह आदेश बहुत विस्तृत है और इससे व्यापार की ज़रूरतों के लिए ख़तरा पैदा हो सकता है. उधर गोपनीयता के हिमातयी संगठनों का कहना है कि इससे गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बारे में जानकारी लीक हो सकती है. इन संगठनों ने अपराध और आतंकवाद से लड़ने में इंटरनेट डाटा के बढ़ते इस्तेमाल पर भी चिंता जताई है. अलबत्ता न्याय मंत्रालय ने कहा है कि गूगल की प्रतिस्पर्धी अनेक कंपनियों ने पहले ही इस तरह का विवरण मुहैया करा दिया है. न्याया मंत्रालय ने इस तरह का विवरण मुहैया कराने के लिए अगस्त 2005 में अनुरोध किया था. लेकिन गूगल ने जब यह विवरण मुहैया कराने से इनकार कर दिया तो अमरीका के अटॉर्नी जनरल अलबर्टो गोंज़ालेज़ को इस रिकॉर्ड के वास्ते कैलीफ़ोर्निया के संघीय जज से अनुरोध करना पड़ा. लेकिन गूगल के वकीलों ने कहा है कि वे इस आदेश के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. गूगल के एक वकील निकोल वोंग ने एक लिखित बयान में कहा, "गूगल इस आदेश और सूचना मुहैया कराने के प्रयासों का हिस्सा नहीं बन सकता." गूगल के वकीलों ने कहा, "हमने इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत की है लेकिन मसला हल नहीं हो सका है और हम उनके आदेश का डटकर विरोध करने का इरादा रखते हैं." गूगल ने यह भी कहा है कि इस तरह का विवरण सरकार को मुहैया कराने से इसके इस्तेमाल करने वालों में यह संदेश जाएगा कि वह निजी जानकारी देने के लिए तैयार है. उधर माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि वह "जब भी ज़रूरत पड़ती है वह क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ निकट सहयोग करता है." | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल और एओएल ने मिलाए हाथ21 दिसंबर, 2005 | कारोबार लॉग ऑन करिए और टीवी देखिए14 नवंबर, 2005 | कारोबार पुस्तकें इंटरनेट पर उपलब्ध होनी शुरु04 नवंबर, 2005 | विज्ञान ब्रिटेन में जीमेल अब होगा गूगलमेल19 अक्तूबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||