|
लॉग ऑन करिए और टीवी देखिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट कंपनी एओएल नेट टीवी शुरू करने की घोषणा की है. इस इंटरनेट टीवी को अगले वर्ष के शुरू से मुफ़्त में देखा जा सकेगा, इसका नाम होगा इनटू टीवी. इस टीवी पर एओएल समूह की दूसरी कंपनी टाइम वार्नर की फ़िल्में और कार्यक्रम दिखाए जाएँगे. इस टीवी के छह चैनल होंगे जिन्हें विषय के आधार पर अलग-अलग बाँटा गया है, मिसाल के तौर पर कॉमेडी, ड्रामा और कार्टून. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह अमरीका से बाहर के इंटरनेट ग्राहक इसे देख पाएँगे या नहीं. एओएल की प्रतिद्वंद्वी कंपनियाँ याहू और गूगल भी इंटरनेट पर टीवी लाने की तैयारियों में लगी हैं. पहले वर्ष में इनटू टीवी पर कुल 34 हज़ार घंटे के वार्नर ब्रदर्स के कार्यक्रम दिखाए जाएँगे. एओएल का कहना है कि वह भविष्य में वह दूसरे निर्माताओं के कार्यक्रम भी शामिल करेगी जिनसे प्रसारण अधिकार ख़रीदने के बारे में बातचीत चल रही है. एओएल के इन टीवी चैनलों को चलाने का ख़र्च विज्ञापनों से आएगा लेकिन फ़िलहाल दर्शकों से इसके लिए सब्सक्रिप्शन फ़ीस लेने की योजना नहीं है. विश्लेषकों ने इनटू टीवी शुरू होने को एक अच्छा क़दम बताया है और कहा है कि भविष्य में ऐसे कई और चैनल लोगों को देखने को मिल सकते हैं. जूपिटर रिसर्च के टॉड चेन्को कहते हैं,"यह समूह की दो कंपनियों के आपसी सहयोग से ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का एक बहुत अच्छा उदाहरण है. इसमें सबका फ़ायदा है." हर महीने एओएल की वेबसाइट को उसके एक करोड़ से अधिक ग्राहक देखते हैं इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि विज्ञापन मिलने में कोई दिक़्कत नहीं होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का काम रोका13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना विश्वविद्यालयों के पुस्तकालय इंटरनेट पर 15 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना 'गूगल' फिर से चीन में 13 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना चीन की एक और दीवार02 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना चीन में गूगल का रास्ता बंद02 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||