|
गूगल की महाभंडारण योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट कंपनी गूगल ने डाटा भंडारण की एक बड़ी योजना बनाई है. ख़बरों के अनुसार गूगल अपनी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तमाम फ़ाइलों को जमा करेगी. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार कुछ दिनों से ब्लॉगरों के बीच चर्चा का विषय बनी इस जीड्राइव नामक योजना के तहत गूगल अपनी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के कंप्यूटर हार्डड्राइव की हूबहू कॉपी कर सकेगा. ख़बरों के अनुसार जीड्राइव योजना की जानकारी सबसे पहले किसी ब्लॉगर को गूगल की ही वेबसाइट पर प्रकाशित एक स्लाइड-शो से मिली. गूगल ने इस योजना के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है, और कहा है कि इससे संबंधित स्लाइड-शो नोट को डिलीट कर दिया गया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि उक्त नोट में गूगल के मुख्य कार्यकारी एरिक श्मिट ने गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों की सौ फ़ीसदी जानकारी जुटा कर रखने की बात की थी. असीमित भंडारण श्मिट के नोट में कथित रूप से कहा गया था- 'असीमित भंडारण क्षमता के साथ हम अपनी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों की सारी फ़ाइलें, ईमेल, वेब हिस्ट्री, तस्वीरें, बुकमार्क आदि जमा करेंगे. ये जानकारी कहीं से और किसी भी तरह के उपरण से एक्सेस की जा सकेगी.' जीड्राइव की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद गूगल की प्रवक्ता लिंक्स फ़ॉक्स ने कहा, "हमने स्लाइड नोट डिलीट कर दिए हैं क्योंकि वो प्रकाशन के उद्देश्य से नहीं थे." उन्होंने कहा, "हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते रहते हैं, लेकिन इस समय हम कोई घोषणा नहीं करने जा रहे हैं." जीड्राइव योजना के बारे में कहा जाता है कि यदि गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति का कंप्यूटर क्रैश करता है या किसी अन्य कारण डाटा ग़ुम हो जाता है तो सब कुछ गूगल के सर्वर पर मौजूद रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में गूगल की पूरी सेवा नहीं25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना गूगल ने अमरीकी सरकार को नकारा20 जनवरी, 2006 | विज्ञान ब्रिटेन में जीमेल अब होगा गूगलमेल19 अक्तूबर, 2005 | कारोबार गूगल ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का काम रोका13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना गूगल सबसे बड़ी मीडिया कंपनी08 जून, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||