|
पहले पन्ने पर रहना महत्वपूर्ण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में किए गए एक अध्ययन के अनुसार इंटरनेट सर्च इंजन का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग परिणामों के पहले पन्ने पर ही ध्यान देते हैं. जुपिटर रिसर्च और आईप्रॉस्पेक्ट नामक कंपनियों के इस अध्ययन में पाया गया कि अधिकांश मामलों में लोग सर्च परिणाम के तीन पन्ने से ज़्यादा देखने की ज़हमत नहीं उठाते हैं. अध्ययन में यह भी पाया गया कि सर्च इंजन का उपयोग करने वाले लोगों में से एक तिहाई पहले पन्ने के परिणामों को शीर्ष ब्रांडों से जुड़ा मानते हैं. इस अध्ययन में 2369 लोगों को शामिल किया गया था. इनमें से 62 प्रतिशत लोगों ने सर्च परिणामों के पहले पेज के किसी न किसी लिंक पर ज़रूर क्लिक किया. चार साल पहले ऐसे ही एक अध्ययन में पाया गया था कि मात्र 48 प्रतिशत लोग सर्च परिणाम के पहले पन्ने के किसी लिंक पर क्लिक करते हैं. बढ़ा प्रतिशत जहाँ तक पहले पन्ने के अलावा सर्च परिणाम के किसी न किसी लिंक पर क्लिक करने की बात हो तो ताज़ा अध्ययन के अनुसार 90 प्रतिशत लोग ऐसा करते हैं. चार साल पहले के अध्ययन में मात्र 81 प्रतिशत लोग किसी ने किसी लिंक पर क्लिक करते थे. इस बार के अध्ययन में यह भी पाया गया कि खोजा जा रहा लिंक सर्च परिणाम के पहले पन्ने पर नहीं पाने की स्थिति में 41 प्रतिशत लोग किसी दूसरे सर्च इंजन पर जाकर प्रयास करते हैं. सर्च इंजन वाच के मुख्य संपादक डैनी सलिवन कहते हैं कि सर्च परिणाम के पहले पन्ने पर रहने का महत्व पहले से जानती थीं क्योंकि इससे किसी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ता है. इस अध्ययन के बारे में उन्होंने कहा, "इससे यही पता चलता है कि सर्च परिणाम के पहले पन्ने पर रहने का महत्व पहले से कहीं ज़्यादा हो गया है." | इससे जुड़ी ख़बरें पुस्तकें इंटरनेट पर उपलब्ध होनी शुरु04 नवंबर, 2005 | विज्ञान ब्रिटेन में जीमेल अब होगा गूगलमेल19 अक्तूबर, 2005 | कारोबार गूगल ने शुरू की नयी सेवा 'गूगल टॉक'24 अगस्त, 2005 | कारोबार गूगल ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का काम रोका13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना गूगल सबसे बड़ी मीडिया कंपनी08 जून, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||