|
गूगल के चित्रों से इसरो को चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के प्रमुख जी माधवन नायर ने गूगल के सेटेलाइट चित्रों को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि भारत के कई संवेदनशील स्थानों के 'हाई रिज़ोल्यूशन' चित्र जिस तरह से 'गूगल अर्थ' के सेटेलाइट से उपलब्ध हो रहे हैं उसे लेकर अधिकारियों को चर्चा करनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि गूगल ने पिछले साल 'गूगल अर्थ' के नाम से एक इंटरनेट सर्च इंजन शुरु किया था जिसमें किसी को भी पृथ्वी के किसी भी स्थान का सेटेलाइट चित्र मिल जाता है. जी माधवन नायर ने एक टेलीविज़न चैनल एनडीटीवी के कार्यक्रम में कहा कि उदाहरण के तौर पर ही देखें तो दिल्ली और बैंगलोर के ऐसे चित्र उसमें उपलब्ध हैं जो आमतौर पर नहीं होने चाहिए. उनका कहना है कि देश की रक्षा एजेंसियों को इस बारे में कुछ करना चाहिए जिससे कि सेटेलाइट से कोई चित्र न लिया जा सके. उनका कहना था, "गूगल के अधिकारियों से इस बारे में बात करनी चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि सुरक्षा को लेकर जिस तरह की चुनौतियाँ हमारे सामने हैं उसमें ऐसे चित्र दिखाया जाना ठीक नहीं है." इससे पहले दक्षिण कोरिया और थाइलैंड इस तरह की चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान गूगल से जानकारियाँ सौंपने को कहा गया19 मार्च, 2006 | विज्ञान गूगल की महाभंडारण योजना09 मार्च, 2006 | विज्ञान गूगल ने अमरीकी सरकार को नकारा20 जनवरी, 2006 | विज्ञान चीन में गूगल की पूरी सेवा नहीं25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना गूगल ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का काम रोका13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||