|
यू ट्यूब पर अब दिखेंगे वीडियो विज्ञापन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्चन इंजन गूगल ने कहा है कि वीडियो क्लिप की सुविधा देने वाली वेबसाइट यू ट्यूब पर अब वीडियो विज्ञापन की सुविधा शुरू की जा रहा है. गूगल का कहना है कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि ये विज्ञापन वेबसाइट देखने वाले लोगों के लिए बाधा न बनें. कोई भी व्यक्ति जब यू ट्यूब पर वीडियो देखना शुरू करेगा उसके 15 सैकेंड बाद ये वीडियो विज्ञापन शुरू हो जाएँगे लेकिन ये स्क्रीन के सिर्फ़ 20 फ़ीसदी हिस्से पर ही दिखाई देंगे. गूगल का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति 10 सैकेंड के भीतर विज्ञापन पर क्लिक नहीं करता है तो ये विज्ञापन स्क्रीन से ग़ायब हो जाएगा. वीडियो विज्ञापन यू ट्यूब पर पहले से ही विज्ञापन बैनरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब वीडियो विज्ञापन शुरू करने का गूगल का मकसद यू ट्यूब के ज़रिए आमदनी बढ़ाना है. गूगल ने यू ट्यूब को पिछले वर्ष 1.65 अरब डॉलर में ख़रीदा था. गूगल के मीडिया मामलों के निदेशक आईलीन नॉटन कहते हैं, यू ट्यूब भी उसी धारणा में विश्वास रखता है जो गूगल की है और वो ये कि जो भी विज्ञापन लगाए जाएँ वो सेवा इस्तेमाल करने वालों के लिए कुछ फ़ायदेमंद हो. यू ट्यूब पर वीडियो विज्ञापन देने की इच्छुक कंपनियों में वार्नर म्यूज़िक, न्यूज़ कॉरपोरेशन, ट्वेन्टीइथ सेंच्युरी फॉक्स और न्यू लाइन सिनेमा शामिल है. ये विज्ञापन म्यूज़िक वीडियो और अन्य वीडियो के साथ जुड़े होंगे. बाज़ार के जानकारों के मुताबिक अमरीका में 2011 तक वेबसाइटों पर वीडियो विज्ञापनों का मूल्य 4.3 अरब डॉलर तक हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका 'डिजिटल डेमोक्रेसी' की राह पर25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना डेमोक्रेट उम्मीदवारों से सीधे सवाल-जवाब24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना कई भाषाओं में सेवा देगा यू ट्यूब19 जून, 2007 | कारोबार गूगल डबलक्लिक को ख़रीदेगी14 अप्रैल, 2007 | कारोबार गूगल ने यू ट्यूब को ख़रीदा09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इंटरनेट यूजर्स को 'टाइम' का सलाम17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||