BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई भाषाओं में सेवा देगा यू ट्यूब
यू ट्यूब
पिछले वर्ष गूगल ने यू ट्यूब को एक अरब 65 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया था
वीडियो क्लिप की सुविधा देने वाली वेबसाइट यू ट्यूब ने नौ अलग-अलग देशों की स्थानीय भाषाओं में अपनी सेवा की शुरुआत की है.

यू ट्यूब ने ब्राज़ील, फ़्रांस, आयरलैंड, इटली, जापान, नीदरलैंड, पोलैंड, स्पेन और ब्रिटेन में अपने अंतरराष्ट्रीय वर्ज़न शुरु किए हैं.

हर वेबसाइट का अनुवाद स्थानीय भाषाओं में किया गया है और हर देश के मुताबिक टिप्पणियाँ और वीडियो रैंकिंग की गई है.

इस बारे में यू ट्यूब के सह संस्थापक चाड हर्ले ने कहा, “वीडियो हर जगह आम बात है. ये लोगों को विचार बाँटने और संपर्क बनाने का मौका देता है. हमारा काम है वीडियो के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करना, उन्हें जानकारी देना और उन्हें सशक्त करना.”

चाड हर्ले ने बताया कि यू ट्यूब के आधे से ज़्यादा दर्शक अमरीका से बाहर के हैं.

क़ानूनी कार्रवाई

 चाहते हैं कि लोग स्थानीय अंदाज़ में यू ट्यूब का मज़ा ले सकें. ये सिर्फ़ अनुवाद तक ही सीमित नहीं है, इसमें हर देश के मुताबिक बेहतरीन विषयवस्तु देना भी शामिल है
स्टीव चेन

यू ट्यूब ने कई अन्य साझीदारों के साथ मिलकर काम करने का फ़ैसला भी किया है. इसमें एसी मिलान, चेल्सी, बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड जैसे फ़ुटबॉल क्लब शामिल हैं तो ग्रीनपीस और फ़्रेंड्स ऑफ़ अर्थ जैसी संस्थाएँ भीं.

वेबसाइट के दूसरे सह संस्थापक स्टीव चेन कहते हैं, "हम चाहते हैं कि लोग स्थानीय अंदाज़ में यू ट्यूब का मज़ा ले सकें. ये सिर्फ़ अनुवाद तक ही सीमित नहीं है, इसमें हर देश के मुताबिक बेहतरीन विषयवस्तु देना भी शामिल है."

यू ट्यूब अब ख़ुद को पेशेवर प्रसारकों और विज्ञापन भेजने वालों के लिए एक मंच के रुप में भी पेश करना चाहता है.

कंपनी का कहना है कि विश्व भर में उसके एक हज़ार से ज़्यादा साझीदार हैं और मार्च के बाद से यूरोप में ही 150 से ज़्यादा समझौते हो चुके हैं.

कॉपीराइट के मु्द्दे पर चाड हर्ले का कहना था," हम कॉपीराइट का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि आमदनी के नए तरीके निकाले जाएँ."

लेकिन वेबसाइट पर लोगों द्वारा ऐसे वीडियो डाउनलोड करने को लेकर यू ट्यूब को कई जगह क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है जिनके इस्तेमाल की अनुमति आम लोगों को नहीं है.

चाड हर्ले का कहना है, ज़्यादातर वीडियो ऐसे हैं जो लोगों ने ख़ुद बनाए हैं. यू ट्यूब पर ऐसे बहुत कम वीडियो लगे हैं जिनके इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. हम काम कर रहे हैं कि इसे रोका जाए.

पिछले वर्ष दुनिया की अग्रणी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने यू ट्यूब को एक अरब 65 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया था.

जब चाड हर्ले ये पूछा गया कि क़ानूनी लड़ाई के लिए गूगल ने अलग से कितने पैसे रखे हैं तो उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
गूगल डबलक्लिक को ख़रीदेगी
14 अप्रैल, 2007 | कारोबार
गूगल ने यू ट्यूब को ख़रीदा
09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>