|
गूगल ने यू ट्यूब को ख़रीदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की अग्रणी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने वीडियो क्लिप की सुविधा देने वाली वेबसाइट यू ट्यूब को एक अरब 65 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया है. पिछले हफ़्ते से ही यह चर्चा जोरों पर थी कि गूगल ने यू ट्यूब की बोली लगा दी है. गूगल ने सोमवार को आख़िरकार इस सौदे की पुष्टि कर दी. सौदे के तहत दोनों कंपनियाँ अपने अलग-अलग स्वरुप में काम करती रहेंगी. फरवरी 2005 में शुरु हुए यू ट्यूब ने इंटरनेट की दुनिया में तेज़ी से अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की. इसकी वेबसाइट पर रोज़ाना लगभग दस करोड़ वीडियो क्लिप देखे जाते हैं और हर माह लगभग दो करोड़ लोग इस वेबसाइट से रूबरू होते हैं. साझीदार इस सौदे के बद गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक स्मिद ने अपने बयान में कहा, "यू ट्यूब टीम ने उत्साहजनक और शक्तिशाली मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो दुनिया भर की सूचाएँ एकत्रित करने के गूगल के अभियान का पूरक है." उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का मनोरंजन करने के लिहाज़ से दोनों कंपनियाँ "स्वाभाविक साझीदार" हैं. स्मिद ने कहा कि गूगल की वीडियो क्षेत्र में निवेश की योजना है जिसमें यू ट्यूब भी शामिल होगा. यू ट्यूब के सह संस्थापक चाड हर्ले ने कहा, "गूगल के साथ हाथ मिलाने से हमें उनके बड़े दायरे और तकनीकी का लाभ मिलेगा जिससे हम समग्र मनोरंजन दे पाएँ." | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल पर 200 साल पुरानी ख़बरें मिलेंगी06 सितंबर, 2006 | विज्ञान अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान गूगल से जानकारियाँ सौंपने को कहा गया19 मार्च, 2006 | विज्ञान गूगल की महाभंडारण योजना09 मार्च, 2006 | विज्ञान चीन में गूगल की पूरी सेवा नहीं25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पुस्तकें इंटरनेट पर उपलब्ध होनी शुरु04 नवंबर, 2005 | विज्ञान ब्रिटेन में जीमेल अब होगा गूगलमेल19 अक्तूबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||