|
गूगल डबलक्लिक को ख़रीदेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की अग्रणी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने 'वेब एडवरटाइज़िंग नेटवर्क' डबलक्लिक को 3.1 अरब अमरीकी डॉलर में ख़रीदने पर सहमति जताई है. गूगल के लिए यह उसकी अब तक की सबसे बड़ी नकद ख़रीदारी होगी और इससे विज्ञापन के बाज़ार पर उसकी पकड़ और भी मज़बूत हो जाएगी. डबलक्लिक विज्ञापन एजेंसियों और वेबसाइट के प्रकाशकों को ऑनलाइन विज्ञापन में सेवा देती है. हाल के वर्षों में गूगल ने तेज़ी से अपना व्यवसाय फैलाया है और प्रिंट, रेडियो, वीडियो, मोबाइल और टीवी विज्ञापन के बाज़ार में अपनी भागीदारी बढ़ाई है. छह महीने पहले ही गूगल ने यू ट्यूब वेबसाइट में हिस्सेदारी के लिए 1.65 अरब डॉलर चुकाए थे. सेवा में सुधार गूगल के सह संस्थापक और अध्यक्ष सर्गेई ब्रिन ने कहा कि इंटरनेट पर विज्ञापन को अधिक से अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाना हमारा लक्ष्य है. वे कहते हैं कि डबलक्लिक के साथ मिलकर गूगल इंटरनेट को उपभोक्ताओं, विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों के लिए और सुविधाजनक बनाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक डबलक्लिक को ख़रीदने की दौड़ में गूगल के अलावा माइक्रोसॉफ़्ट, याहू और टाइम वार्नर जैसी दिग्गज कंपनियाँ भी शामिल थीं. न्यूयार्क की डबलक्लिक में इक्विटी फ़र्म हेलमैन और फ़्रिडमैन की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. इस फ़र्म ने वर्ष 2005 में 1.1 अरब डॉलर निवेश कर कंपनी पर अपना नियंत्रण हासिल किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल और यूट्यूब पर आरोप13 मार्च, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट ने गूगल पर आरोप लगाए07 मार्च, 2007 | विज्ञान गूगल ने मानी भारत की बात05 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान गूगल और नासा ने जोड़े तार19 दिसंबर, 2006 | विज्ञान गूगल ने यू ट्यूब को ख़रीदा09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार गूगल देगा वायरस के बारे में चेतावनी07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||