BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 अगस्त, 2006 को 20:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूगल देगा वायरस के बारे में चेतावनी
गूगल चेतावनी
गूगल की चेतावनी से कई कंप्यूटरों को नुकसान से बचाया जा सकेगा
सर्च इंजन गूगल ने अपनी साइट का इस्तेमाल करने वालों को उन वेबसाइटों के बारे में चेतावनी देनी शुरु की है जिससे इस्तेमाल करने वालों के कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है.

अगर गूगल के ज़रिए आप किसी ऐसे वेबसाइट के लिंक पर जाते हैं जिससे वायरस का ख़तरा हो तो गूगल की ओर से आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक चेतावनी दिखाई जाएगी.

यह क़दम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई लोगों को इस तरह के वायरस वाले वेबसाइटों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गूगल कई उन कंपनियों में से है जो कोशिश कर रहा है कि उनके ज़रिए दूसरे वेबसाइटों तक पहुंचने वाले लोगों को कम परेशानी हो.

नेट पर नज़र

कई कंपनियों ने मिलकर कुछ ऐसी वेबसाइटों की सूची बनाई है जो वायरस रखने या किसी भी अन्य प्रकार के नुकसानदेह प्रोग्राम रखने के लिए जाने जाते हैं.

अगर आप गूगल के ज़रिए ऐसे किसी साइट पर जा रहे हैं जिसका नाम इस सूची में है तो गूगल आपको चेतावनी देगा.

गूगल और कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने जनवरी 2006 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी जिसके तहत कई वायरस और ख़राब प्रोग्राम रखने वाले कई वेबसाइटों की पहचान की गई है.

पहले तो ये चेतावनियां आम स्तर की होंगी जैसे आप जिस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं वो ख़तरनाक हो सकती है लेकिन धीरे धीरे ये भी बताया जाने लगेगा कि इससे किस तरह का नुकसान हो सकता है.

चेतावनी के ज़रिए गूगल बस लोगों को सावधान करना चाहता है और अगर चेतावनी के बाद भी लोग किसी वेबसाइट पर जाना चाहें तो जा सकते हैं.

मई 2006 में वेबसाइटों से जुड़े शोध में यह बात सामने आई है कि सर्च इंजनों के ज़रिए दिखाए जाने वाले वेबसाइटों में चार से छह प्रतिशत वेबसाइटों में वायरस पाए गए हैं.

कई शब्द मसलन फ्री स्क्रीनसेवर, स्क्रीनसेवन आदि टाइप कर सर्च करने पर वायरस वाले वेबसाइट मिलने की संभावना 64 प्रतिशत तक देखी गई है.

गूगलगूगल सबसे आगे
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है
गूगलगूगल:भविष्य पर चिंता
ऑनलाइन विज्ञापनों में कमी आने से गूगल के भविष्य पर चिंता जताई जाने लगी है.
गूगल इंटरनेट पर लाइब्रेरी
गूगल की योजना सफल रही तो विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी इंटरनेट पर आ जाएँगी.
गूगलगूगल जीड्राइव
गूगल की कथित जीड्राइव परियोजना की जानकारी भूलवश सार्वजनिक हुई.
गूगलपहला पन्ना काम का
सर्च इंजन के परिणाम में पहले पन्ने पर रहने का महत्व बढ़ा है.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>