BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जुलाई, 2007 को 02:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेमोक्रेट उम्मीदवारों से सीधे सवाल-जवाब
डेमोक्रेट पार्टी के भावी उम्मीदवार
भावी उम्मीदवारों से तरह-तरह के सवाल पूछे मतदाताओं ने
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवारों ने पहली बार ऑनलाइन वीडियो पर जनता के सवालों के जवाब दिए हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के आठ भावी उम्मीदवारों ने इराक़ युद्ध से लेकर स्वास्थ्य और टैक्स से लेकर समलैंगिक विवाह तक के कई मुद्दों पर लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं.

समाचार कंपनी सीएनएन ने जहाँ इसके लिए लिंक-अप उपलब्ध करवाया वहीं यू-ट्यूब पर इसके वीडीयो का प्रसारण हुआ.

इसे अमरीका के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है.

इस बहस के लिए कोई 3000 लोगों ने अपने सवाल भेजे हैं. ये सभी 30-30 सेकेंड के वीडियो हैं.

विश्लेषकों का मानना है कि 2008 के राष्ट्रपति के चुनाव में वीडियो की भूमिका अहम हो सकती है.

फ़िलहाल तो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सवाल मँगवाए गए थे.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के लिए इसी तरह के सवाल 17 सितंबर को मँगवाए जाएँगे.

तरह-तरह के मुद्दे

इस संभावित प्रत्याशियों के बीच सबसे गर्मागर्म बहस हुई इराक़ में युद्ध को लेकर.

इलिनोइस के सांसद बैरेक ओबामा ने संसद के उन सदस्यों की निंदा की जिन्होंने 2003 में इराक़ पर हमले के प्रस्ताव के लिए मत डाले थे.

जबकि ओहियो के सांसद डेनिस कुसिनिच ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया था लेकिन इस समस्या के जारी रहने के पीछ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज़्यादा ज़िम्मेदार है.

एक समलैंगिक महिला जोड़े ने संभावित उम्मीदवारों से सवाल पूछा कि क्या वे चुने जाने पर उन्हें विवाह की अनुमति देंगे?

इस सवाल के जवाब में कुसिनिच ने कहा कि वे ऐसा करेंगे जबकि क्रिस डॉड ने कहा कि वे अनुमति नहीं देंगे.

नॉर्थ कैरोलाइना के प्रतिनिधि जॉन एडवर्ड्स ने कहा कि वे समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं करते. हालांकि उन्होंने कहा कि वे अपनी राय के आधार पर अमरीकी जनता के अधिकारों का फ़ैसला नहीं करेंगे.

सीएनएन की राजनीतिक मामलों की टीम ने सवालों का चयन किया था.

सवालों के रुप में जो वीडियो भेजे गए थे उनमें से कुछ बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले थे जबकि कुछ व्यक्तिगत वेबकैम से खींचकर भेजे गए थे.

एक वीडियो में एक महिला किम अपना विग उतारकर अपना गंजा सिर दिखाते हुए पूछती है कि किमोथैरेपी के दौरान उसने अपने बाल गँवा दिए हैं और ऐसे लोगों के लिए क्या प्रावधान हो सकते हैं जिनके पास स्वास्थ्य इंश्योरेंस नहीं है.

जिन लोगों ने सवाल पूछे उनमें से दस चुनिंदा लोगों को साउथ कैरोलाइना में इस बहस को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था.

हालांकि कुछ विश्लेषक इसे अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में एक नया मोड़ मान रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि यह चुनाव में गंभीर मोड़ होने के बजाय शोर-शराबा हो सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>