|
ऐपल का आईफ़ोन बाज़ार में आया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आख़िरकार ऐपल का बहुप्रचारित आईफ़ोन अमरीकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया. इसे लेकर दीवानगी का आलम यह है कि लोग इसे ख़रीदने के लिए ऐपल और एटी एंड टी के स्टोरों के बाहर दिन-दिन भर कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. ऐपल ने जब इस साल की शुरुआत में आईफ़ोन लाने की घोषणा की थी तब से ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और मीडिया में भी इसे काफ़ी प्रचार मिल रहा था. यही कारण है कि शुक्रवार सुबह से ही ख़रीदार स्टोरों के बाहर जमा होने लगे, जबकि इसकी बिक्री स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे शुरू हुई. आईफ़ोन को अमरीकी बाज़ार में उतारने के बाद ऐपल की योजना इसे यूरोप और एशिया में पेश करने की भी है. यूरोपीय बाज़ार में यह इस साल के अंत तक और एशिया में अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगा. ख़ूबियाँ आईफ़ोन में मोबाइल टेलीफ़ोन, आईपॉड और इंटरनेट की सुविधाएँ हैं और इसकी ख़ासियत ये है कि यह पूरी तरह टच स्क्रीन से चलता है. इसमें 9 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, ज़ाहिर है कि की-बोर्ड की जरूरत नहीं है. इसके दो मॉडल हैं- एक में चार गीगाबइट्स की और दूसरे में आठ गीगाबाइट्स की मेमोरी है. इसकी क़ीमत 499 और 599 अमरीकी डॉलर है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को एटी एंड टी से दो साल का करार भी करना होगा, जिसकी वजह से कम से कम हर महीने 59.99 डॉलर अदा करने होंगे. वैसे ऐपल के ऐसे कर्मचारी जो एक साल से ज़्यादा समय से कंपनी के साथ जुड़े है उन्हें एक सेट मुफ़्त मिलेगा. एपेल का कहना है कि आईफ़ोन की बैटरी इतनी शक्तिशाली है कि आठ घंटे बात की जा सकती है, छह घंटे इंटरनेट ब्राउज किया जा सकता है या सात घंटे वीडियो देखा जा सकता है. ख़ामियाँ
हालांकि आईफ़ोन के बारे में शुरुआती समीक्षाएँ तो काफ़ी अच्छी आ रही हैं लेकिन जानकारों का कहना है कि टच स्क्रीन पर टाइपिंग करने के लिए अभयस्त होने में कुछ समय लग सकता है और इसके अलावा डाटा डाउनलोड करने की स्पीड भी काफ़ी कम है. आईफ़ोन में 3 जी नेटवर्क का उपयोग न होने की वजह से भी इसकी निंदा की जा रही है. इससे लोगों को इंस्टैंट मैसेज़ और आवाज़ से होने वाली डाइलिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यही नहीं उपभोक्ता इसमें पहले से ही मौजूद 25 रिंगटोन का ही उपयोग करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि और डाउनलोड नहीं किए जा सकते. ऐपल को उम्मीद है कि वर्ष 2008 तक एक करोड़ आईफ़ोन की बिक्री हो जाएगी और मोबाइल हैंडसेट के बाज़ार के एक फ़ीसदी हिस्से पर उसका अधिकार होगा. हालांकि इस उम्मीद को पूरा करने के लिए ऐपल को नोकिया और टच स्क्रीन मोबाइल बनाने वाली दूसरी कंपनियों-सैमसंग और एचटीसी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें इस साल आएगा सौ डॉलर वाला लैपटॉप02 जनवरी, 2007 | विज्ञान एप्पल की आईट्यून्स का रिकॉर्ड26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस यूरोप का शुक्र मिशन शुरू09 नवंबर, 2005 | विज्ञान जारी है भविष्य की डीवीडी की लड़ाई23 अगस्त, 2005 | विज्ञान 'एमपी3 प्लेयर से बहरेपन का ख़तरा'19 अगस्त, 2005 | विज्ञान संदेश भेजना आसान होगा20 सितंबर, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||