BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 22:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस साल आएगा सौ डॉलर वाला लैपटॉप
सौ डॉलर वाला लैपटॉप
निर्माताओं का दावा है कि तकनीकी रुप से यह लैपटॉप किसी से कम नहीं होगा
विकासशील देशों में 'हर बच्चे के लिए एक लैपटॉप' परियोजना के तहत सस्ते लैपटॉप की पहली खेप वर्ष 2007 में जुलाई तक आ जाने की संभावना है.

इस परियोजना के पीछे लगे लोगों को उम्मीद है कि वे इस लैपटॉप को सौ अमरीकी डॉलर में यानी कोई 45 सौ रुपयों में बेच पाने में सफल होंगे.

इस लैपटॉप को ख़रीदने के लिए सहमति जताने वालों में ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे, नाइजीरिया, लीबिया, पाकिस्तान और थाइलैंड हैं.

एक्सओ मशीन नाम के इस सस्ते लैपटॉप की परियोजना को मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी (एमआईटी) मीडिया लैब में 2004 में निकोलस नैग्रोपॉन्टे ने शुरु किया था.

निकोलस नैग्रोपॉन्टे का कहना है कि इस मशीन के लिए अगले दो हफ़्ते में कई और अफ़्रीकी देश सामने आ सकते हैं.

तकनीक

इस लैपटॉप में 366 मेगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर लगा हुआ है और इसमें वायरलेस नेटवर्क है.

 यक़ीन मानिए कि मैं जल्दी ही अपना लैपटॉप छोड़कर एक्सओ पर काम करने लगूँगा क्योंकि यह ज़्यादा बेहतर होगी
निकोलस नेग्रोपॉन्टे

इसमें कोई हार्डडिस्क नहीं है और इसकी जगह यह 512 एमबी की फ़्लैश मेमोरी का उपयोग करता है. इसमें दो अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट हैं जिसमें अतिरिक्त सामग्री रखने के लिए प्रावधान किया जा सकता है.

समाचार एजेंसी एपी को दिए एक साक्षात्कार में निकोलस नैग्रोपॉन्टे ने कहा, "जब लोग एक्सओ मशीन का ज़िक्र एक कमज़ोर या अधूरे मशीन के रुप में करते हैं तो मुझे हँसी आती है क्योंकि अब बच्चों के पास एक असली मशीन आने वाली है."

उनका कहना है, "यक़ीन मानिए कि मैं जल्दी ही अपना लैपटॉप छोड़कर एक्सओ पर काम करने लगूँगा क्योंकि यह ज़्यादा बेहतर होगी."

वैसे कंप्यूटर लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को छोटे वर्ज़न के साथ काम करेगा और इसे माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ और एप्पल मशीन से कुछ अलग डिज़ाइन किया गया है.

इसे चलाने के लिए एक नया इंटरफेस डिज़ाइन किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
केवल 100 डॉलर वाला लैपटॉप
18 नवंबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>