BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 जनवरी, 2007 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईफ़ोन नाम को लेकर ऐपल पर मुक़दमा
एप्पल का आईफ़ोन
एप्पल के इस उपकरण का काफ़ी इंतज़ार है
सिस्को सिस्टम्स ने ऐपल के नए फ़ोन का नाम आईफ़ोन रखने के लिए ऐपल कंपनी पर कॉपीराइट के मामले में मुक़दमा शुरू किया है.

ग़ौरतलब है कि ऐपल कंपनी ने हाल ही में अपना एक फ़ोन पेश किया है जिसका नाम आईफ़ोन रखा गया है. इसमें मोबाइल टेलीफ़ोन, आईपॉड और इंटरनेट सुविधाएँ हैं और इसकी ख़ासियत ये है कि यह पूरी तरह टच स्क्रीन से चलता है.

सिस्को सिस्टम्स कंपनी ने उम्मीद भी जताई है कि ऐपल कंपनी के साथ इस विवाद को बातचीत के बाद मंगलवार की शाम तक हल कर लिया जाएगा.

उधर ऐपल कंपनी ने इस मुक़दमे को "बेवकूफ़ी" बताया है और कहा है कि सिस्को ने अपने उत्पाद का जो पंजीकरण कराया था वह बिल्कुल सारहीन है.

ऐपल के प्रवक्ता एलन हेली ने कहा, "हम समझते हैं कि सिस्को का यह मुक़दमा बेवकूफ़ी भरा है. बहुत सी कंपनियाँ इंटरनेट के ज़रिए टेलीफ़ोन सुविधा के लिए पहले से ही इस नाम का इस्तेमाल कर रही हैं."

एलन हेली ने कहा, "मोबाइल टेलीफ़ोन के लिए इस नाम का इस्तेमाल करने वाली हम पहली कंपनी हैं और अगर सिस्को हमें इस मामले में चुनौती देना चाहती है तो हम बहुत आश्वस्त हैं कि हम इसमें जीतेंगे."

ट्रेडमार्क

सिस्को के पास आईफ़ोन का ट्रेडमार्क 2000 से रहा है और उसका कहना है कि ऐपल इस मामले में एक अंतिम दस्तावेज़ तैयार करने और एक सार्वजनिक बयान जारी करने के लिए राज़ी हो जाएगी.

सिस्को सिस्टम्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वकील मार्क चैंडलर ने कहा, "ऐपल ने जब सिस्को के आईफ़ोन नाम का इस्तेमाल करने की बार-बार इजाज़त माँगी तो सिस्को ने ऐपल के साथ सदभावना के तौर पर बातचीत शुरू की थी."

सिस्को ने जब वर्ष 2000 में इन्फ़ोगियर टेक्नोलॉजी कंपनी को ख़रीदा था तो आईफ़ोन नाम का भी ट्रेडमार्क हासिल कर लिया था. सिस्को का कहना है कि इन्फ़ोगियर टेक्नोलॉजी उससे पहले कई साल तक इस नाम का इस्तेमाल करती रही थी.

सिस्को का कहना है कि वह अब कोशिश करेगी कि आईफ़ोन ट्रेडमार्क की नक़ल रोकी जाए.

सिस्को के एक प्रवक्ता जोन नोह ने बीबीसी से कहा, "यह धन का मुद्दा नहीं है और यह सिर्फ़ फ़ोन के बारे में भी नहीं है, यह अपने ट्रेडमार्क की हिफ़ाज़त करने की सिस्को की ज़िम्मेदारी का मुद्दा है क्योंकि ऐपल बिना इजाज़त के यह ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर रही है."

उधर ऐपल के नए उपकरण आईफ़ोन का बाज़ार में आने का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है और जिस दिन इस उपकरण का नमूना लोगों के सामने पेश किया गया तो उस दिन ऐपल के शेयरों में 8 प्रतिशत का उछाल आया था लेकिन कुछ घंटों के कारोबार के बाद उनमें 1.3 प्रतिशत गिरावट भी हुई.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपॉड की टक्कर में ज़ून
22 जुलाई, 2006 | पत्रिका
अब आई-पॉड पर देखिए वीडियो
13 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
ऐपल का एक और धमाका
07 सितंबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>