|
आईपॉड की टक्कर में ज़ून | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पुष्टि की है कि एक नया पोर्टेबल म्यूज़िक प्लेयर बनाया जा रहा है जो ऐपल के आईपॉड को सीधे चुनौती देगा. माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस पोर्टेबल म्यूज़िक प्लेयर और इससे जुड़ी चीज़ें ज़ून के नाम से बिकेंगी जो इस साल के अंत तक बाज़ार में आ जाएंगी. उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में बिकने वाले 100 पोर्टेबल म्यूज़िक प्लेयरों में से 50 ऐपल के आईपॉड होते हैं. पिछले कई महीनों से अफ़वाहें थीं कि माइक्रोसॉफ्ट आईपॉड को चुनौती देने के लिए किसी नए उत्पाद पर काम कर रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ज़ून के लिए आईपॉड से मुक़ाबला करना आसान नहीं होगा. ऐपल का ऑनलाइन म्यूज़िक स्टोर आईट्यून्स भी लोगों में काफी लोकप्रिय है और ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट आईपॉड का मुक़ाबला क्यों करना चाहता है. जानकारों का कहना है सॉफ्टवेयर का बाज़ार अब पहले की तुलना में कम पड़ गया है और पोर्टेबल म्यूज़िक प्लेयरों का प्रचलन तेज़ी से बढ़ा है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया है " ज़ून ब्रांड नाम के तहत हम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर उत्पादों की एक पूरी शृंखला बाज़ार में उतारेंगे जिससे म्यूज़िक के क्षेत्र में लोगों को अधिक फ़ायदा होगा." विशेषज्ञ कहते हैं कि ज़ून की सफलता एक चीज़ पर निर्भर हो सकती है और वो ये कि संगीत के चाहने वाले कितनी जल्दी और कितनी सुविधा से गाने डाउनलोड कर सकेंगे. जूपिटर रिसर्च के माइकल गार्टनबर्ग कहते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के लिए कड़ी चुनौती होगी आईपॉड का मुक़ाबला करना. | इससे जुड़ी ख़बरें इतना छोटा सा शौचालय!26 मई, 2005 | कारोबार 'एमपी3 प्लेयर से बहरेपन का ख़तरा'19 अगस्त, 2005 | विज्ञान ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान अब आई-पॉड पर देखिए वीडियो13 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान एप्पल की आईट्यून्स का रिकॉर्ड26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन संगीत-प्रेमियों का एक और 'खिलौना'26 दिसंबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||