BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 फ़रवरी, 2006 को 13:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एप्पल की आईट्यून्स का रिकॉर्ड
एप्पल के मुख्य कार्यकारी स्टीव जोब्स
स्टीव जोब्स आईपोड की सफलता से गदगद हैं
अमरीका में एक किशोर संगीत प्रेमी को एक अनोखा सम्मान मिला है और वो है कि यह किशोर एप्पल की ऑनलाइन संगीत सेवा - आईट्यून्स से संगीत ख़रीदकर डाउनलोड करने वाला एक अरबवाँ संगीत प्रेमी बना है.

अमरीका के मिशिगन में पश्चिमी ब्लूमफ़ील्ड के एलेक्स ओस्त्रोव्स्की ने आईट्यून्स से कोल्डप्ले का स्पीड ऑफ़ साउंड ख़रीदा जो एक डॉलर से भी कम क़ीमत का है.

16 वर्षीय एलेक्स ओस्त्रोव्स्की को इसके लिए कई पुरस्कार मिले और एप्पल ने उनके नाम पर एक संगीत स्कॉलरशिप शुरू करने की भी घोषणा की है.

यह सेवा तीन साल पहले शुरू की गई थी और इसके ज़रिए संगीत की बिक्री ने रिकॉर्ड बनाया है जो परंपरागत संगीत दुकानों से कहीं ज़्यादा है.

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जोब्स का कहना था कि इस सेवा की इतनी लोकप्रियता ने संगीत की चोरी के ख़िलाफ़ एक मज़बूत ताक़त खड़ी की है और संगीत के भविष्य को सुनिश्चित करते हुए सीडी से इंटरनेट की तरफ़ बढ़त पक्की की है.

सीडी फीकी

आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार इंटरनेट के ज़रिए संगीत ख़रीदने का शौक बढ़ने से अमरीका में सीडी की लोकप्रियता बहुत कम हुई है.

इस तरह के आँकड़े तैयार करने वाली एक वेबसाइट नीलसेन साउंडस्कैन के अनुसार 2005 में 81 करोड़ 90 लाख एलबम बिकीं जो 2001 में हुई बिक्री 76 करोड़ 28 लाख से कम थीं.

नीलसेन साउंडस्कैन का कहना है कि आईट्यून्स की वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या 2005 में 241 प्रतिशत बढ़ी और यह संख्या 2004 में इकसठ लाख से बढ़कर 2005 में दो करोड़ सात लाख तक पहुँच गई.

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सक्रिय लोगों में से लगभग 14 प्रतिशत आईट्यून्स की सेवा का प्रयोग करते हैं. इस सेवा का इस्तेमाल करने वालों ज़्यादातर किशोर उम्र के लोग होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>