|
दुनिया का बेहतरीन संगीतकार कौन? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आपसे पूछा जाए कि 2006 के लिए आप किसे विश्व संगीत पुरस्कार देना चाहेंगे, तो आपका क्या जवाब होगा? बीबीसी रेडियो-3 की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए अब हमें आपकी राय की ज़रूरत है. ये पुरस्कार पिछले पाँच साल से दिया जाता है और इसे प्लैनेट अवॉर्ड कहा जाता है. पिछले साल बीबीसी के तीस हज़ार श्रोताओं ने इस प्रतियोगिता में वोट डाला. और जीत मिली बुल्गारिया के क्लैरिनेट वादक इवो पापासोव को. अब इस साल से पुरस्कार किसे मिलेगा – ये तय होगा आपके वोट से. निमंत्रण ये पुरस्कार दुनिया के पैमाने पर सबसे ज़्यादा पसंद किए गए संगीतज्ञ को दिया जाता है.
अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहें तो अपने मनपसंद कलाकार के नाम ऑनलाइन अपना वोट डाल सकते हैं. सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले लोगों को पहले चार वर्गों में बाँटा जाएगा और एक बार फिर आपसे वोट देने को कहा जाएगा. इस साल 31 जनवरी वोट डालने की आख़िरी तारीख़ है. इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम लंदन के ब्रिक्स्टन उपनगर में होने वाले एक संगीत सम्मेलन में सात अप्रैल को घोषित किया जाएगा. प्रक्रिया वर्ल्ड म्यूज़िक एक्सपो के दो हज़ार प्रतिनिधि नामांकित लोगों की लिस्ट तैयार करेंगे. संगीत के जानकारों के एक निर्णायक मंडल की ज़िम्मेदारी होगी कि वो नामांकित किए गए लोगों को चार वर्गों में विभाजित करेः नए हस्ताक्षर, स्थापित प्रतिभा, विश्व प्रतिभा और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एल्बम. बीबीसी रेडियो-3 की वेबसाइट पर उन तमाम लोगों के नाम हैं जिन्हें इस साल के पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. निर्णायक मंडल में बैन मैंडलसन, रेडियो उदघोषिका रीटा रे और रफ़ गाइड्स के प्रकाशक मार्क एलिंगहैम हैं. बीबीसी प्रस्तोता मेरी एन कैनेडी और मैक्स रेनहार्ड्ट भी निर्णायकों में हैं. इस निर्णायक मंडल के प्रमुख हैं बुज़ुर्ग प्रसारक चार्ली जिलेट. | इससे जुड़ी ख़बरें संगीत की लहर में नींद के गोते18 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना क्या मस्ती क्या धूम!!15 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना कवियों का ईरानी शहर शीराज़13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना संगीत के माध्यम से ग़रीबी के ख़िलाफ़ अभियान02 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना ईरान में पश्चिमी संगीत पर रोक लगी19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना डिस्को का क्या मतलब है?06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना लंदन में ब्रास बैंड की गूँज03 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||