|
संगीत के माध्यम से ग़रीबी के ख़िलाफ़ अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई के आहवान के साथ शनिवार को दुनिया के 10 शहरों में संगीत समारोह हो रहे हैं जिनमें चोटी के गायक-संगीतकार हिस्सा ले रहे हैं. लंदन के हाइड पार्क में क़रीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ इस मौक़े पर जमा हुई है. इसके अलावा स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में क़रीब एक लाख बीस हज़ार लोग इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए. शुरूआत जापान की राजधानी टोकियो और अफ्रीका के जोहनसबर्ग से हुई है जिसके बाद नौ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम शुरू हुए लेकिन वहाँ लंदन की तरह ज़्यादा दिलचस्पी नहीं देखी गई. टोकियो में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जापान में लोग अफ्रीका की समस्याओं में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं लेकिन आयोजकों को भरोसा है कि इस संगीत समारोह से उनके अभियान में मदद ज़रूर मिलेगी. ये समारोह मुख्य रूप से दुनिया के आठ सबसे धनी देशों के समूह जी-8 पर, अफ्रीका में ग़रीबी की स्थिति को ख़त्म करने के लिए दबाव डालने की रणनीति के तहत हो रहे हैं.
छह से आठ जुलाई तक स्कॉटलैंड के ग्लेनइगल शहर में होनेवाले जी-8 शिखर सम्मेलन में अफ़्रीका पर अमीर देशों के कर्ज़ का मुद्दा सबसे अहम मुद्दों में से एक है. लाइव-8 के प्रमुख आयोजक रॉकस्टार सर बॉब गेल्डॉफ़ ने जी-8 नेताओं से कहा है कि अगर उन्होंने ग़रीबी का अंत करने की दिशा में सहमति कायम नहीं की तो ये दुनिया के लाखों लोगों के साथ धोखा होगा. लाइव-8 लाइव-8 में दुनिया के 10 शहरों में 160 से भी अधिक बैंड और कलाकार प्रदर्शन कर रहे हैं. टोकियो के अलावा पेरिस, रोम, बर्लिन, मॉस्को, फ़िलाडेल्फ़िया, जोहानसबर्ग और कनाडा के ओंटारियो शहर में भी समारोह हो रहे हैं. इसके बाद बुधवार छह जुलाई को जी-8 समारोह के पहले दिन स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में भी एक संगीत समारोह होगा. उम्मीद आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि आयोजन में लाखों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे जबकि रेडियो, टेलीविज़न और इंटरनेट के ज़रिए भी लोग इसे देख सकेंगे. समझा जा रहा है कि केवल लंदन के हाइड पार्क में ही दो लाख लोग जुट सकते हैं. हाइड पार्क में सर पॉल मैकार्टनी, सर मिक जैगर, सर एल्टन जॉन, जॉर्ज माइकल, यू 2, मैडोना, रॉबी विलियम्स, पिंक फ्लायड, स्टिंग और स्टीवी वंडर जैसे प्रख्यात कलाकार और ग्रुप अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं. उधर एडिनबरा में शनिवार को क़रीब 250000 प्रदर्शनकारी मार्च करने वाले हैं. लंदन में सभी पुलिसवालों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और समारोह में शराब ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मेक पॉवर्टी हिस्ट्री लाइव-8 संगीत समारोह का आयोजन "मेक पॉवर्टी हिस्ट्री" यानी "ग़रीबी को इतिहास बना दें" नामक अभियान के तहत किया जा रहा है.
इसके आयोजक और जाने माने रॉक स्टार बॉब गेल्डॉफ का कहना है कि ऐसा संगीत समारोह पहले कभी किसी ने न देखा होगा न सुना होगा. गेल्डॉफ़ ने 20 साल पहले भी ऐसा ही एक समारोह लाइव एड कन्सर्ट भी किया था. हालाँकि इस बार के समारोह में अफ़्रीकी गायकों को शामिल नहीं करने के लिए गेल्डॉफ़ की आलोचना भी की जा रही है. आलोचना के बाद हड़बड़ी में जोहान्सबर्ग में एक समारोह हो रहा है जिसमें अफ़्रीकी गायक और संगीतकार हिस्सा ले रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||