|
अफ़्रीका योजना पर बुश-ब्लेयर आशावान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि अफ़्रीका के ग़रीब देशों के कर्ज़ माफ़ करने के बारे में वे सहमति के करीब पहुँच गए हैं. अमरीका और ब्रिटेन ये प्रस्ताव रख रहे हैं कि अफ़्रीका के 32 देशों का पूरा कर्ज़ माफ़ कर दिया जाए. इस प्रस्ताव को अगले महीने ब्रिटेन में दुनिया के आठ सबसे धनी राष्ट्रों के समूह जी-8 की बैठक में रखा जाएगा. दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि शिखर बैठक में कर्ज़ माफ़ी के इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकेगी. वाशिंगटन में टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात के बाद जॉर्ज बुश ने कहा,"हम इस बात पर सहमत हुए कि कर्ज़ में डूबे लेकिन सुधार के रास्ते पर चल रहे विकासशील राष्ट्रों पर कर्ज़ का पहाड़ नहीं लादा जाना चाहिए". फ़र्ज़ टोनी ब्लेयर ने कहा,"सबलोग ग़रीबी और अभाव से ग्रस्त अफ़्रीका की मदद करना चाहते हैं, जहाँ हज़ारों बच्चे ऐसी बीमारियों से मारे जा रहे हैं जिनका इलाज है, ये हमारा फ़र्ज़ है कि हम कुछ करें और हम करेंगे." टोनी ब्लेयर ने ये भी बताया कि वे ये प्रयत्न कर रहे हैं कि कर्ज़ की जो राशि माफ़ होगी वह विश्व बैंक या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बजट से ना निकाली जाए. अमरीका पहले इस बात पर ज़ोर दे रहा था कि कर्ज़ माफ़ी का भार इन दोनों संस्थाओं को उठाना चाहिए. बुश ने इथियोपिया और इरीट्रिया में भुखमरी का सामना करने के लिए 67 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि देने का वायदा किया. लेकिन सहायता संस्थाएँ इसे समुद्र में एक बूँद भर बता रही हैं. ग्लोबल वार्मिंग बुश और ब्लेयर के बीच अफ़्रीका योजना पर तो प्रगति हुई लेकिन जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहमति का कोई संकेत नहीं दिखाई दिया. जी-8 शिखर सम्मेलन में जो मुद्दे सामने आएँगे उनमें ये ग्लोबल वार्मिंग का विषय भी महत्वपूर्ण है. टोनी ब्लेयर ने कहा कि इस संबंध में उनके और जॉर्ज बुश के नज़रिए में थोड़ा अंतर है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ हफ़्तों में वे इस बारे में बात करेंगे. उल्लेखनीय है कि धरती के तापमान यानी ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने के प्रश्न पर अमरीका और यूरोपीय देशों में कई बुनियादी मुद्दों पर मतभेद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||