|
अब आई-पॉड पर देखिए वीडियो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐपल ने अपने मशहूर उत्पाद आई-पॉड को और लोकप्रिय बनाने के लिए अब उसमें वीडियो की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है. वीडियो तकनीक से लैस यह नया आई-पॉड अगले सप्ताह से अमरीकी बाज़ार में आ जाएगा. 30 और 60 जीबी की क्षमता वाला यह नया आई-पॉड उजले और काले रंग में उपलब्ध रहेगा. इस नए आई-पॉड का स्क्रीन भी बड़ा होगा ताकि लोगों को वीडियो देखने में सुविधा हो. हालाँकि अभी भी यह आई-पॉड मुख्यत: म्यूज़िक प्लेयर के रूप में ही काम करेगा. नए आई-पॉड के लाँच की घोषणा करते हुए ऐपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स ने कहा कि 2001 में पहली बार आई-पॉड लाँच हुआ था और अभी तक दो करोड़ 80 लाख आई-पॉड बेचे जा चुके हैं. अभी तक आई-पॉड के कई रूप बाज़ार में उपलब्ध हैं. मसलन- आई-पॉड शफ़ल, आई-पॉड मिनी और आई-पॉड नैनो. लेकिन वीडियो की सुविधा किसी भी आई-पॉड में मौजूद नहीं थी. ऐपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स ने बताया कि आई-पॉड नैनो लाँच करने के 17 दिनों के अंदर 10 लाख आई-पॉड नैनो बिक चुके थे और मांग इतनी थी कि पूरी नहीं हो सकी. सुधार स्टीव जॉब्स ने बताया कि मूल रूप में जो आई-पॉड वर्ष 2001 में लाँच हुआ था, उसमें उन्होंने सुधार की ज़रूरत महसूस की. उन्होंने माना कि मूल आई-पॉड कंपनी के लिए बड़ी सफलता थी और इसलिए उसमें और सुधार का विचार किया गया. नए वीडियो वाले 30 जीबी आई-पॉड की क़ीमत अमरीका में 299 डॉलर यानी क़रीब 219 पाउंड होगी और 60 जीबी आई-पॉड की क़ीमत होगी 399 डॉलर यानी क़रीब 299 पाउंड. 40 जीबी वाले आई-पॉड की बिक्री बंद करने का फ़ैसला किया गया है. वीडियो वाले आई-पॉड में 2.5 इंच का कलर स्क्रीन होगा जिसका आकार होगा 320 गुणा 240 पिक्सेल. ऐपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स ने बताया कि 30 जीबी वाले आई-पॉड में 75 घंटे का वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी जबकि 60 जीबी वाले आई-पॉड की क्षमता इससे दोगुनी होगी. अपने नए वीडियो वाले आई-पॉड को देखते हुए ऐपल ने अपने आई-ट्यून स्टोर में 2000 म्यूज़िक वीडियो उपलब्ध कराने की योजना बनाई. आई-ट्यून स्टोर में हर म्यूज़िक वीडियो की क़ीमत होगी 1.99 डॉलर यानी क़रीब 1.89 पाउंड. ऐपल ने अमरीकी टेलीविज़न कंपनी एबीसी के साथ भी एक समझौता किया है जिसके तहत टीवी पर दिखाए जाने वाले शो का वीडियो भी लोग ख़रीद सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान माँगा म्यूज़िक प्लेयर, मिला रिवॉल्वर12 मई, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट पर संगीत सस्ता 28 मई, 2003 | कारोबार कीमती कबाड़ का पहाड़17 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट से संगीत उद्योग को घाटा12 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||