|
माँगा म्यूज़िक प्लेयर, मिला रिवॉल्वर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा के एक छात्र ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक अमरीकी इंटरनेट कंपनी से आया पैकेट खोलने पर उसमें से रिवॉल्वर निकल आएगा. इंटरनेट पर ऑर्डर देकर सामान मँगाने वालों की शिकायत रही है कि कई बार उन्हें ग़लत माल मिल जाता है लेकिन लाइसेंस सहित रिवॉल्वर निकलने की शायद यह पहली घटना है. कनाडा के ब्रैंडन बुकन ने एक वेबसाइट पर एमपी3 प्लेयर का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें मिला स्मिथ ऐंड वेसन का .22 बोर का रिवॉल्वर और उसका लाइसेंस. कनाडा के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे विदेश से आने वाले हर पैकेट का एक्सरे नहीं कर सकते इसीलिए पिस्तौल ब्रैंडन के घर पहुँच गई. अमरीका से चला पैकेट एक कुरियर कंपनी के ज़रिए कनाडा आया था जिसके ऊपर लिखा था एमपी3 प्लेयर. पैकेट खोलने के बाद ब्रैंडन दंग रह गए, "मैं तो रिवॉल्वर देखकर सकते में आ गया. मैं कोई अपराधी नहीं हूँ, मैं बहुत बुरी तरह से भ्रमित हो गया कि आख़िर यह सब कैसे हुआ, फिर मुझे लगा कि ज़रूर ग़लती हुई होगी." इसके बाद ब्रैंडन ने पुलिस को बुलाया जिसने रिवॉल्वर को अपने क़ब्ज़े में ले लिया, उन्होंने कंपनी से भी बात की जो उन्हें एमपी3 प्लेयर भेजने जा रही है. ज़ाहिर है, इस घटना की याद के रूप में ब्रैंडन रिवॉल्वर तो नहीं रख सकते इसलिए उन्होंने उसके लाइसेंस की फोटो कॉपी रखने का फ़ैसला किया है. कनाडा में हथियार क़ानून अमरीका के मुक़ाबले काफ़ी सख़्त हैं और लोगों को आसानी से हथियारों के लाइसेंस नहीं दिए जाते. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||