|
जारी है भविष्य की डीवीडी की लड़ाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की विशालतम इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों तोशिबा और सोनी के बीच अगली पीढ़ी की डीवीडी के लिए एक फ़ॉर्मेट पर सहमति बनाने का प्रयास एक बार फिर नाकाम हो गया है. उल्लेखनीय है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की ये दो बड़ी कंपनियाँ अलग-अलग डीवीडी फ़ॉर्मेट के विकास पर काम कर रही हैं. जापान के समाचार पत्र डेली योमिउरी के अनुसार अब तोशिबा और सोनी ने अपनी-अपनी डीवीडी फ़ॉर्मेट पर काम आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रतिद्वंद्विता में तोशिबा के साथ हैं एनईसी और सैन्यो जैसी कंपनियाँ, जबकि सोनी का साथ दे रही हैं डेल और सैमसंग जैसी कंपनियाँ. तोशिबा हाई-डेफ़िनिशन डीवीडी(एचडी-डीवीडी) पर काम कर रही है, जबकि सोनी का उत्पाद ब्लू-रे नाम से जाना जाएगा. पहले से कहीं ज़्यादा सामग्री संग्रह करने में सक्षम अगली पीढ़ी की डीवीडी के इस साल अंत तक बाज़ार में उपलब्ध होने की संभावना है. इसके ज़रिए थ्री-डी स्तर के तस्वीरों का आनंद लिया जा सकेगा, और इसीलिए हॉलीवुड के स्टूडियो और कंप्यूटर गेम कंपनियों की इसमें बड़ी दिलचस्पी है. प्रतिद्वंद्विता विशेषज्ञ एचडी-डीवीडी और ब्लू-रे के बीच की प्रतिद्वंद्विता की तुलना वर्षों पहले वीएचएस और बीटामैक्स की प्रतिद्वंद्विता से कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उस लड़ाई में बीटामैक्स को हार मिली थी.
सोनी के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तोशिबा की एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी कंपनी इस साल के अंत तक अपना उत्पाद बाज़ार में उतार देना चाहती है, इसलिए संबंधित सॉफ़्टवेयर का उत्पादन इस महीने के अंत तक शुरू करना होगा. हालाँकि प्रवक्ता ने कहा है कि सोनी से बातचीत के दरवाज़े अब भी बंद नहीं हुए हैं. सोनी ने भी तोशिबा के साथ बातचीत की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म होने की बात से इनकार किया है. सोनी कंपनी अपनी ब्लू-रे डिस्क को अगले साल बाज़ार में आने वाले गेम कंसोल प्ले-स्टेशन3 में स्थान देना चाहती है. सोनी की ब्लू-रे को एप्पल, डेल, ह्यूलेट पैकार्ड, सैमसंग और डिज़नी जैसी कंपनियों का समर्थन है. वहीं तोशिबा की एचडी-डीवीडी में एनईसी और सैन्यो जैसी कंपनियों के अलावा हॉलीवुड स्टूडियो पारामाउंट पिक्चर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स और वार्नर ब्रदर्स की दिलचस्पी है. एक ब्लू-रे डिस्क में 50 जीबी डाटा रखा जा सकेगा, जबकि एचडी-डीवीडी की क्षमता 30 जीबी डाटा संग्रह की होगी. दोनों ही प्रकार की डीवीडी में ऑडियो और वीडियो की बेहतरीन क्वालिटी होगी और उनमें इंटरएक्टिविटी के लिए भी बहुत गुंजाइश होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||