|
सूचकांक ने 506 अंकों का गोता खाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शेयर बाज़ारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 506 अंकों की गिरावट के साथ 12595 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52 हफ़्ते के न्यूनतम स्तर 12512 पर पहुंच गया था और ये 550 अंक लुढ़क गया था. इसके बाद दोपहर ढाई बजे के आसपास संसेक्स ने और गोता लगाया और ये 12,402 तक पहुंच गया यानी करीब 700 अंकों की गिरावट. लेकिन फिर इसमें मामूली सुधार देखा गया. 17 जुलाई के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब सेंसेक्स 13 हज़ार के स्तर के नीचे चला गया था. निफ़्टी का सूचकांक भी 135 अंकों की गिरावट के बंद हुआ. भारत के अलावा विश्व के अन्य बाज़ारों में भी गिरावट का दौर रहा. जापान का निक्केई भी 1.3 फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि हॉंग कॉंग में हैंग सेंग में चार प्रतिशत की गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले कमज़ोर रुपए को भी विशेषज्ञ एक वजह मान रहे हैं. गिरावट का दौर उधर अमरीकी बैंकों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए बने 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर राजनीतिक सहमति बन गई है.लेकिन इसके बावजूद यूरोप में शेयर बाज़ारों में कुछ ख़ास उत्साह नहीं देखा गया. बाज़ार पर नज़र रखने वाले यूकियो ताकाहाशी ने कहा है कि निवेशक देखना चाहते हैं कि ये योजना किस तरह काम करती है. शुरुआती कारोबार में लंदन में शेयर बाज़ार में भी गिरावट देखने को मिली, ख़ासकर बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में. बेल्जियम और नीदरलैंड के शेयर बाजा़रों में तो ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली. यूरोप की बड़ी बैंकिंग कंपनी फॉर्टिस के राष्ट्रीयकरण का असर भी बाजा़रों पर पड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक पैकेज को लेकर बुश आशान्वित26 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार में गिरावट का क्रम जारी18 सितंबर, 2008 | कारोबार दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव 22 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||