|
आर्थिक पैकेज को लेकर बुश आशान्वित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बुश ने उम्मीद जताई कि वित्तीय संकट से उबरने का आर्थिक पैकेज संसद में पास हो जाएगा लेकिन उन्होंने माना कि इस पर असहमति है. राष्ट्रपति बुश के आर्थिक पैकेज पर मतभेद उभर आए हैं लेकिन इस पर बातचीत जारी है और सहमति बनाने की कोशिश हो रही है. एक बयान जारी करके उन्होंने भरोसा जताया है कि सांसद मतभेदों से ऊपर उठकर इसे पास कर देंगे. अपने बयान में उन्होंने कहा है- मैं जानता हूँ कि इस पर मतभेद हैं क्योंकि ये प्रस्ताव बड़ा है. ये प्रस्ताव इसलिए बड़ा है क्योंकि संकट भी बड़ा है. इस बीच अमरीका के सबसे बड़े बैंकों में से एक वॉशिंगटन म्यूचुअल भी वित्तीय संकट के कारण डूब गया है. वॉशिंगटन म्यूचुअल की संपत्ति एक अन्य बैंक जेपी मॉर्गन को क़रीब दो अरब डॉलर में बेच दी गई है. पिछले 10 दिनों के अंदर बैंक के ग्राहकों ने 16.7 अरब डॉलर की राशि निकाल ली थी. इस साल वॉशिंगटन म्यूचुअल के शेयरों की क़ीमत में 80 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है. इस साल के शुरू में निवेश बैंक बीयर स्टीयर्न्स के डूब जाने पर भी जेपी मॉर्गन ने उसे ख़रीदा था. लेकिन राष्ट्रपति बुश की 700 अरब डॉलर के पैकज पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों ने सरकार की योजना को पास नहीं होने दिया. जानकारों का कहना है कि आर्थिक पैकेज के बिना कई और वित्तीय कंपनियाँ डूब सकती हैं और इससे अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इस बीच दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों यूरोपीय सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ़ इंग्लैंड, बैंक ऑफ़ जापान और स्विस नेशनल बैंक के साथ मिलकर क़दम उठाते हुए अमरीकी फ़ेडेरल रिजर्व ने बैंकिंग सेक्टर के लिए अल्पकालिक ऋण देने की घोषणा की है. ये ऋण अरबों डॉलर का होगा. अमरीका में चल रहे वित्तीय संकट का असर दुनिया के अन्य हिस्सों में भी पड़ रहा है. ब्रितानी बैंक एचएसबीसी ने कहा है कि वह 1100 नौकरियाँ ख़त्म करेगा. संकट के कारण ब्रितानी बैंक ब्रैंडफ़र्ड एंड बिंगले के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. आर्थिक पैकेज पर चर्चा गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रपति बुश के आर्थिक पैकेज पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सदस्यों में सहमति बन गई है. कुछ सांसदों ने तो सार्वजनिक बयान भी दे दिया. सीनेट बैंकिंग समिति के अध्यक्ष क्रिस्टोफर डॉड ने घोषणा की थी कि आर्थिक पैकेज पर सिद्धांतरूप में सहमति हो गई है. लेकिन व्हाइट हाउस की बैठक के बाद समिति के शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य रिचर्ज शेल्बी ने पत्रकारों को बताया कि अभी सहमति नहीं बन पाई है.
आर्थिक पैकेज को लेकर चल रही चर्चा का आलम ये था कि प्रतिनिधि सभा में अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन एक बार तो क़रीब-क़रीब अपने घुटनों पर झुक गए और सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी से मदद की गुज़ारिश करने लगे. लेकिन आर्थिक पैकेज पर चर्चा को उस समय तगड़ा झटका लगा जब रिपब्लिकन सांसदों के एक ग्रुप ने योजना के सिद्धांत पर ही सवाल उठा दिया. शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस की बैठक में आर्थिक पैकेज पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी. रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जो इस पैकेज का विरोध कर रहे हैं, उनकी चिंता इतने बड़े पैकेज पर है. वे इस पर भी चिंतित है कि इस पैकेज के कारण सरकार वित्तीय सेक्टर में प्रवेश कर रही है. वे चाहते हैं कि सरकार एक बीमा नीति लेकर आए. | इससे जुड़ी ख़बरें क़रार के बाद कारोबार की तैयारी24 सितंबर, 2008 | कारोबार बहस स्थगित करने पर मतभेद उभरे24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता का दौर22 सितंबर, 2008 | कारोबार दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव 22 सितंबर, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||