|
भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. शुरुआती कारोबार में सूचकाँक सेन्सेक्स एक बार तो 700 अंक तक गिर गया, लेकिन दिन के अंत तक अंतत: 366 अंक गिरकर 11,328 पर बंद हुआ है. ग़ौरतलब है कि बुधवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन भी ख़ासी गिरावट आई है. टोक्यो का निक्केई सात प्रतिशत गिरा है, हॉंगकॉंग का सूचकांक छह प्रतिशत और इंडोनेशिया के शेयर बाज़ार में दस प्रतिशत गिरावट आई है. सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी शेयर कीमतें गिरी हैं. पर्यवेक्षकों के अनुसार अमरीका में वित्तीय संकट के बाद पूरी दुनिया में पैदा हुई आर्थिक समस्या के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विश्व के निवेशकों और शेयर बाज़ार में अभी ये विश्वास कायम नहीं हुआ कि इस संकट का समाधान आने वाले समय में जल्द हो पाएगा. तीस शेयरों वाले बीएससी सूचकांक ने पिछले तीन दिनों के कारोबार में 1360 अंकों की गिरावट आई है. मंगलवार को भी बीएससी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई थी और वह 103 अंक नीचे गिरकर 11,698 पर बंद हुआ था. बीएससी पर बुधवार को बैंकिंग, तेल, गैस के शेयर में भारी बिकवाली रही है. लार्सन-ट्यूब्रो, बीएचईएल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीस, आसीआईसीआई बैंक, इन्फ़ोसिस, सत्यम, टाटा कंसलटेंसी, विप्रो, एसीसी, एचडीएफ़सी के शेयरों की कीमतों में शुरुआती कारोबार में ख़ासी गिरावट आई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी मंगलवार कि बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार के शुरुआती कारोबार में 200 अंक गिरा और अधिकतर भारी-भरकम शेयरों में गिरावट देखी गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें पैकेज के बावजूद एशियाई बाज़ार गिरे02 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया30 सितंबर, 2008 | कारोबार सूचकांक ने 506 अंकों का गोता खाया29 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||