BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अक्तूबर, 2008 को 05:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट
शेयर बाज़ार
महत्वपूर्ण है कि एशियाई शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन भी ख़ासी गिरावट आई है
भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. शुरुआती कारोबार में सूचकाँक सेन्सेक्स एक बार तो 700 अंक तक गिर गया, लेकिन दिन के अंत तक अंतत: 366 अंक गिरकर 11,328 पर बंद हुआ है.

ग़ौरतलब है कि बुधवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन भी ख़ासी गिरावट आई है.

टोक्यो का निक्केई सात प्रतिशत गिरा है, हॉंगकॉंग का सूचकांक छह प्रतिशत और इंडोनेशिया के शेयर बाज़ार में दस प्रतिशत गिरावट आई है. सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी शेयर कीमतें गिरी हैं.

पर्यवेक्षकों के अनुसार अमरीका में वित्तीय संकट के बाद पूरी दुनिया में पैदा हुई आर्थिक समस्या के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विश्व के निवेशकों और शेयर बाज़ार में अभी ये विश्वास कायम नहीं हुआ कि इस संकट का समाधान आने वाले समय में जल्द हो पाएगा.

तीस शेयरों वाले बीएससी सूचकांक ने पिछले तीन दिनों के कारोबार में 1360 अंकों की गिरावट आई है. मंगलवार को भी बीएससी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई थी और वह 103 अंक नीचे गिरकर 11,698 पर बंद हुआ था.

बीएससी पर बुधवार को बैंकिंग, तेल, गैस के शेयर में भारी बिकवाली रही है. लार्सन-ट्यूब्रो, बीएचईएल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीस, आसीआईसीआई बैंक, इन्फ़ोसिस, सत्यम, टाटा कंसलटेंसी, विप्रो, एसीसी, एचडीएफ़सी के शेयरों की कीमतों में शुरुआती कारोबार में ख़ासी गिरावट आई है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी मंगलवार कि बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार के शुरुआती कारोबार में 200 अंक गिरा और अधिकतर भारी-भरकम शेयरों में गिरावट देखी गई.

शेयर बाज़ार (फ़ाइल)शेयर बाज़ार लुढ़का
मुंबई शेयर बाज़ार के संवेदी सूचकांक में भारी गिरावट दर्ज की गई.
बुशआर्थिक पैकेज मंज़ूर...
अमरीकी कंपनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज मंज़ूर.
कॉल सेंटर (फ़ाइल फ़ोटो)नौकरियों पर ख़तरा
अमरीकी वित्तीय संकट का असर भारत में नौकरियों के बाज़ार पर पड़ सकता है.
शेयर बाज़ार (फ़ाइल)लीमैन-लिंच की कहानी
अमरीका की दो कंपनियों लीमैन ब्रदर्स और मेरिल लिंच की दिलचस्प कहानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
30 सितंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>