BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2008 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार फिर ढलान पर
बीएसई
बांबे स्टॉक एक्सचेंज़ में पिछले दो दिनों से तेज़ी बनी हुई थी जो बुधवार को थम गई
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार से जारी तेज़ी का रुख़ बुधवार को थम गया और बाज़ार फिर एक बार ढलान पर दिखाई पड़ा.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में संवेदी सूचकांक में 674.28 अंक यानी की 5.87 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई और सूचकांक 11 हज़ार अंक से नीचे चला गया.

बीएसई में कारोबार की शुरुआत ही गिरावट से हुई और बाज़ार 238 अंकों की गिरावट के साथ खुला. बीएसई में जिस समय कारोबार बंद हुआ उसका सूचकांक 10809.12 पर था.

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 141.05 अंक गिरकर 3377.60 अंक पर पहुँच गया.

बीएसई में सबसे अधिक गिरावट जयप्रकाश एसोसिएट्स में 14.71 फ़ीसदी की दर्ज की गई.

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ में 12.15 फ़ीसदी, रिलायंस कम्यूनिकेशन में 11.43 फ़ीसदी, लॉर्सन और टर्बो में 11.85 फ़ीसदी, रिलायंस इंफ़्रास्ट्रक्चर में 11.43 फ़ीसदी और टाटा स्टील में 10.76 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई में 7.4 फ़ीसदी और एचडीएफ़सी में क़रीब सात फ़ीसदी की गिरावट आई.

बीएसई के तीस संवेदी शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को किसी भी कंपनी के शेयरों में वृद्धि नहीं दर्ज की गई.

मंगलवार को आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा था कि बाज़ार की स्थिति पूरी तरह
नियंत्रण में है और अर्थव्यवस्था के सामने जो भी समस्याएं हैं उनसे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँगे.

उनके इस बयान का भी शेयर बाज़ार पर कोई असर नहीं पड़ा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को वित्तमंत्री पी चिदंबरम और रिज़र्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव के साथ बैठक कर देश के वित्तीय हालात की चर्चा की.

हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
शेयर बाज़ार के निवेशकवैश्विक वित्तीय संकट
हमारी विशेष प्रस्तुति. अमरीका के वित्तीय संकट का असर, पूरी दुनिया पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव
07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>