|
शेयर बाज़ार फिर ढलान पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार से जारी तेज़ी का रुख़ बुधवार को थम गया और बाज़ार फिर एक बार ढलान पर दिखाई पड़ा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में संवेदी सूचकांक में 674.28 अंक यानी की 5.87 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई और सूचकांक 11 हज़ार अंक से नीचे चला गया. बीएसई में कारोबार की शुरुआत ही गिरावट से हुई और बाज़ार 238 अंकों की गिरावट के साथ खुला. बीएसई में जिस समय कारोबार बंद हुआ उसका सूचकांक 10809.12 पर था. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 141.05 अंक गिरकर 3377.60 अंक पर पहुँच गया. बीएसई में सबसे अधिक गिरावट जयप्रकाश एसोसिएट्स में 14.71 फ़ीसदी की दर्ज की गई. स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ में 12.15 फ़ीसदी, रिलायंस कम्यूनिकेशन में 11.43 फ़ीसदी, लॉर्सन और टर्बो में 11.85 फ़ीसदी, रिलायंस इंफ़्रास्ट्रक्चर में 11.43 फ़ीसदी और टाटा स्टील में 10.76 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई में 7.4 फ़ीसदी और एचडीएफ़सी में क़रीब सात फ़ीसदी की गिरावट आई. बीएसई के तीस संवेदी शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को किसी भी कंपनी के शेयरों में वृद्धि नहीं दर्ज की गई. मंगलवार को आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा था कि बाज़ार की स्थिति पूरी तरह उनके इस बयान का भी शेयर बाज़ार पर कोई असर नहीं पड़ा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को वित्तमंत्री पी चिदंबरम और रिज़र्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव के साथ बैठक कर देश के वित्तीय हालात की चर्चा की. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स दो साल के निम्नतम स्तर पर06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में मची खलबली10 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का रुख़14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||