|
अमरीका का बजट घाटा तीन गुना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा बढ़कर अपने अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है. अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि अभी स्थिति इससे भी बुरी हो सकती है. वर्ष 2008 के लिए जो आंकड़े आए हैं वह 455 अरब डॉलर का है जो अमरीका के सकल घरेलू उत्पाद से तीन प्रतिशत अधिक है. अमरीकी वित्तमंत्री हेनरी पॉलसन ने कहा है कि इससे आवास बाज़ार की समस्याएँ और धीमी आर्थिक विकास ज़ाहिर होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकों को संकट से उबारने के लिए दी गई राशि बँट जाने के बाद अगले साल का बजट घाटा बढ़कर 700 अरब डॉलर तक हो सकता है, जिससे नए राष्ट्रपति को जूझना होगा. तीन गुना अमरीका का पिछले साल का बजट घाटा 162 अरब डॉलर का था जो इस वर्ष बढ़कर तीन गुना हो गया है. यह घाटा वर्ष 2004 के बजट घाटे से भी अधिक है जो कि टैक्स में कटौती और इराक़ युद्ध में हुए खर्च के कारण बढ़ा था. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल का बजट घाटा इससे अधिक होगा और क्योंकि इस समय संसद में इस बात पर चर्चा चल रही है कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार की ओर से और सहायता दी जाए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अर्थशास्त्री लाउ क्रैंडल के हवाले से कहा है, "वर्ष 2008 का बजट घाटा तो उस तस्वीर की एक छोटी सी झलक भर है जो आने वाले समय में उभरने वाली है." हालांकि अमरीकी वित्तमंत्री ने विश्वास जताया है कि इसमें वक़्त ज़रुर लगेगा लेकिन देश इस संकट से उबर जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें बैंको को 250 अरब डॉलर की मदद14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बैंको की मदद के लिए देशों की योजना13 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जी-7 देशों की पाँच सूत्रीय योजना11 अक्तूबर, 2008 | कारोबार सात केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर घटाई08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जर्मनी जमा खातों पर गारंटी देगा05 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||