BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अक्तूबर, 2008 को 18:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जर्मनी जमा खातों पर गारंटी देगा
हाईपो रियल एस्टेट
इस बैंक के दिवालिया होने से इसका प्रभाव दूसरे देशों के वित्तीय संस्थानों पर पड़ेगा
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने घोषणा की है कि सरकार सभी निजी जमा खातों के लिए गारंटी देगी.

एंगेला मर्केल ने ये घोषणा केंद्रीय बैंक और वित्त नियामक संस्थानों के साथ आपात बैठक के बाद की.

दूसरी ओर जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा मकानों के लिए कर्ज़ देनेवाला बैंक हाईपो रियल दिवालिया होने के कगार पर है और उसको बचाने की कोशिशें कामयाब नहीं रही हैं.

हाईपो रियल का कहना है कि वो अब अपने कारोबार के लिए वैकल्पिक तरीकों का अध्ययन कर रहा है.

इसके पहले एंगेला मार्केल ने आयरलैंड और इटली की सरकारों की बचत खातों की गारंटी देने के लिए कड़ी आलोचना की थी.

 हम एक वित्तीय संस्थान के गड़बड़ाने का असर पूरी वित्तीय व्यवस्था पर नहीं पड़ने दे सकते. यही वजह है कि हम हाईपो रियल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं
एंगेला मर्केल, जर्मनी की चांसलर

एंगेला मर्केल का कहना था,'' हम एक वित्तीय संस्थान के गड़बड़ाने का असर पूरी वित्तीय व्यवस्था पर नहीं पड़ने दे सकते. यही वजह है कि हम हाइपो रियल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.''

जानकारों का कहना है कि इस बैंक के दिवालिया होने का असर दूसरे देशों के वित्तीय संस्थानों पर भी पड़ेगा.

बीबीसी के बिज़नेस संपादक रोबर्ट पेटसन का कहना है कि जर्मनी का फ़ैसला वक्त की ज़रूरत है और ब्रिटेन समेत सभी यूरोपीय देश इसका अनुसरण करेंगे.

इसके पहले शनिवार को ब्रितानी, जर्मन, फ़्रांसीसी और इतालवी नेता संकट से घिरे वित्तीय संस्थाओं को मदद करने पर सहमत हुए थे.

लेकिन इस बैठक में अमरीका की तरह किसी वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की गई थी.

बैठक के बाद इन यूरोपीय नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर विकसित देशों के समूह जी-8 का सम्मेलन जल्द बुलाने की बात कही थी जिससे वित्तीय बाज़ार को लेकर ज़रूरी क़दमों की समीक्षा की जा सके.

शेयर बाज़ारबदल रहा है पूँजीवाद?
अमरीका में सरकारी हस्तक्षेप के बाद पूँजीवाद के भविष्य को लेकर चर्चा गर्म.
बुशआर्थिक पैकेज मंज़ूर...
अमरीकी कंपनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज मंज़ूर.
इंडिमैकप्रमुख अमरीकी बैंक डूबा
आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में एक प्रमुख बैंक डूबा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>