|
भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का रुख़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में मंगलवार को फिर तेज़ी का रुख़ नज़र आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक मंगलवार को लगभग 542 अंक ऊपर खुला और वह 11851 के स्तर पर था. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी 157 अंकों की बढ़त देखी गई और वह 3648 के आंकड़े पर था. माना जा रहा है कि दुनिया भर में वित्तीय संकट से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का असर अब शेयर बाज़ारों पर दिखने लगा है. अमरीकी सरकार के प्रयासों के बाद वॉल स्ट्रीट का मुख्य सूचकांक डाओ जोंस में भी सोमवार को आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. एशिया और यूरोप के बाज़ारों में भी बढ़ोतरी दर्ज़ की गई थी. चिदंबरम आगे आए इसके पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार की हालत में सुधार हुआ था.
सेंसेक्स कई दिनों की गिरावट के बाद 808 अंकों की उछाल के साथ 11336 के आंकड़े पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ़्टी में भी बढ़त देखी गई थी और वह 225 अंकों की बढ़त के साथ 3505 पर बंद हुआ था. इससे पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम दोहराया था कि बाज़ार में धन की कमी नही होने दी जाएगी. साथ ही निवेशकों से आग्रह किया था कि वो जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसले न करें. वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए जल्द ही कुछ घोषणाएं की जाएँगी. उल्लेखनीय है कि पिछले नौ महीनों में सेंसेक्स 21 हज़ार के स्तर से घटकर 11 हज़ार के आसपास पहुंच गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'वित्तीय स्थिति सुधारने के प्रयास जारी'13 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया30 सितंबर, 2008 | कारोबार सेंसेक्स दो साल के निम्नतम स्तर पर06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में संकट की स्थिति07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में गिरावट नहीं थम रही07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार एशियाई शेयर बाज़ारों में खलबली08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||