BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्थिक मंदी से निपटती दुनिया
शेयर बज़ार
दुनिया भर में छाई आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर कदम उठाए हैं

दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी से शेयर बाज़ार गिरते जा रहे हैं. बीबीसी ने यह जानने की कोशिश की कि इसके प्रभाव में आए देशों ने इससे निपटने के लिए क्या-क्या उपाए किए हैं.

ब्रिटेन

ब्रिटेन की सरकार ने बैंकों को पचास अरब पाउंड का एक राहत पैकेज देने की घोषणा की है.

इस पैसे का उपयोग ब्रिटेन के आठ बड़े बैंकों को सहारा देने के लिए किया जाएगा. इसके बदले में सरकार को इन बैंकों के शेयर मिलेंगे.

इसके अलावा बैंक ऑफ़ इंग्लैंड भी दो सौ अरब पाउंड की राशि देगा, जिससे बैंकों की मौद्रिक तरलता बनी रहे.

बैंकों और घर बनाने वाली कंपनियों को बैंक गांरटी उपलब्ध कराने के लिए 250 अरब पाउंड की लागत से एक कंपनी भी बनाई जाएगी.

ब्रिटेन सरकार ने इसकी घोषणा मंगलवार को शेयर बाज़ार के धराशायी हो जाने के बाद की.

जर्मनी

जर्मनी के सरकारी बैंकों ने सूचित किया है कि उनके बैंकों में पैसा जमा करने वालों की भीड़ लग गई है. लोगों को लग रहा है कि सरकारी बैकों में उनका पैसा सौ फ़ीसदी सुरक्षित है.

व्यावयायिक संपत्ति पर ऋण देने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हाइपो रीयल इस्टेट ने ग़लत खाते बढ़ जाने से पिछले हफ़्ते दिवालिया होने की धमकी दी थी.

सरकार इससे निपटने के लिए सरकार ने 50 अरब यूरो के एक राहत पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने प्राइवेट बैकों के बचत खातों पर भी गारंटी देने को घोषणा की है.

जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल ने कहा है कि गैर ज़िम्मेदराना व्यापार करने वाले संस्थानों को जवाब देना पड़ेगा.

आइसलैंड

आइसलैड के प्रधानमंत्री गेयर हारेडे ने बताया कि देश के बैंको को समहायता पहुँचाने के लिए सरकार ऋण लेने के लिए रूस से बातचीत कर रही है.

उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल ऋण की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रूस की राजधानी मास्को जाएगा. उन्होंने पाँच अरब की आकस्मिक सहायता देने का प्रस्ताव देने के लिए रूस का आभार जताया.

आइसलैंड की सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक लैंडसबिंकी का प्रंबधन अपने हाथ में लेकर बैंक को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर को भंग कर दिया है.

बेल्ज़ियम

बेल्ज़ियम की सरकार एक लाख से 80 हज़ार यूरो तक के जमा खातों की बैंक गारंटी लेने को तैयार हो गई है.

देश के सबसे बड़े बैंक फ़ोर्टिस तब संकट में आ गया है जब उसने दो अन्य बैंकों के साथ मिलकर डच बैंक एबीएन एमरो को ख़रीदने की कोशिश की. उसने यह कोशिश दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी के शुरू होने से पहले की थी.

राहत देने के कुछ प्रयासों के विफल हो जाने के बाद फ़्रांसीसी कंपनी बीएनपी परिबास ने बेल्ज़ियम और लक्ज़मबर्ग में बैंक का 75 फ़ीसदी कारोबार खरीदने पर सहमति दे दी है. दोनों सरकारें कंपनी के कुछ शेयर लेंगी जबकि नीदरलैंड में बैंक के कामकाज का राष्ट्रीयकरण किया जाएगा.

आयरलैंड

आयरलैंड की सरकार ऐसी पहली सरकार थी जिसने देश के छह बैंकों में जमा अपने नागरिकों की बचत और बांड की अगले दो वर्ष के लिए ज़िम्मेदारी लेने की घोषणा 30 सितंबर को ही कर दी थी.

स्पेन

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बैंक में जमा राशि पर गारंटी 20 हज़ार यूरो से बढ़ाकर एक लाख यूरो कर दी थी.

प्रधानमंत्री ने बैंकों से कहा था कि वित्त व्यवस्था में विश्वास बढ़ाने के लिए सरकार तत्काल कदम उठाएगी.

स्पेन ने आर्थिक मंदी से निपटने के लिए यूरोप की ओर से संयुक्त पहल करने की बात कही थी.

नीदरलैंड

नीदरलैंड की सरकार ने बैंक गांरटी को तीन गुना बढ़ाकर एक लाख यूरो कर दी है.

ग्रीस

ग्रीस की सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि नागरिकों को जमा धनराशि सुरक्षित हैं. ग्रीस से एक अधिकारी ने सरकार के इस बयान को राजनीतिक बताते हुए कहा था कि उसके बैंकों को कोई ख़तरा नहीं है.

डेनमार्क

डेनमार्क की सरकार और बैंक रविवार को इस संकट से निपटने के लिए एक योजना पर सहमत हुए थे, जो बचत खातों पर लगी रोक को हटाएगी. इसका कुछ हिस्सा बैक और कुछ हिस्सा करदाता देंगे.

रूस

रूस के राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव नें मंगलवार को हुई के आपात बैठक में बैंको के लिए 950 अरब रूबल के सहायता पैकेज की घोषणा की थी. यह राशि दीर्घकाल के लिए होगी.

रूस के दो शेयर बाज़ारों में आई भारी गिरावट के बाद उनके बंद होने का ख़तरा पैदा हो गया है.

मेदवेदेव ने इस वैश्विक मंदी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तत्काल उपाय करने की मांग की है.

आस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक ने ब्याज़ दरों में कटौती करके छह से सात फ़ीसदी कर दिया है.
यह मई 1992 से की गई अब तक की सबसे बड़ी कटौती है.

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केवीन रूड ने कहा है कि इस कटौती से देश की वित्तीय व्यवस्था स्थिर होगी.

विश्व बैंककम होगी विकास दर
विश्व बैंक ने इस साल विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी छाने के संकेत दिए.
चिदंबरमबाज़ार में कुछ सूधार
वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बयान के बाद स्टाँक बाज़ार में मामूली सुधार आया.
अमरीका में बेरोज़गारी बढ़ीअमरीका में बेरोज़गारी
अमरीका में बेरोज़गारी बढ़ने की वजह से मंदी आने का डर बढ़ने लगा है...
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>