|
'भारतीय अर्थव्यवस्था पश्चिम से अलग' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शेयर बाज़ार में आई मंदी से घबराए निवेशकों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पूँजी निवेशकों और दलालों को पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने कहा, "मुझे रिज़र्व बैंक और दूसरे बैंकों ने विश्वास दिलाया है कि बाज़ार के खिलाड़ियों और दलालों को पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा. यहाँ निधि की कोई समस्या नहीं रहेगी". मंगलवार को कारोबार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स लगभग दो हज़ार अंक नीचे चला गया और 10 फ़ीसद गिरावट के बाद कारोबार एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा. लेकिन अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बयान के बाद शेयर बाज़ार में कुछ सुधार आया और सूचकांक ने 15332.42 तक गिरने के बाद 1367 अंकों की बढ़त हासिल की. वर्ल्ड इकॉनॉमिक फ़ोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस यात्रा से पहले चिदंबरम ने भरोसा दिलाया कि बाज़ार में निवेशक लौटेंगे क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफ़ी मज़बूत है. अलग अर्थव्यवस्था मंगलवार को शेयर बाज़ार में आई भारी गिरावट के बाद चिदंबरम ने कहा, "पश्चिमी दुनिया की चिंताओं से हमें घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था विकसित देशों से बहुत अलग है". उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक क्षेत्र बहुत मज़बूत हैं. वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, "हम इस साल नौ प्रतिशत की दर से विकास करेंगे. यहां तक कि रंगराजन समिति (प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति) ने भी कहा है कि हम अगले साल 8.5 प्रतिशत की दर से विकास करेंगे." उन्होंने कहा, "बैंकों ने बताया है कि ऋण की बढ़ती ज़रूरतों के चलते अर्थव्यवस्था में भारी निवेश किया गया है. रिज़र्व बैंक ने कहा है कि हमारी बुनियाद बहुत मज़बूत है. कारपोरेट कंपनियों के लाभ बहुत ज़्यादा हैं और हमेशा की तरह उनकी आयकर भी ज़्यादा है." जब यह पूछा गया कि क्या संस्थाओं को इस वक्त निवेश करने की सलाह दी जा सकती है, उनका कहना था, "हम कुछ भी करने की सलाह अभी नहीं दे रहे हैं. संस्थाएं ख़ुद जानती हैं कि आज की परिस्थिति में क्या करना चाहिए". शांत रहने की सलाह उन्होंने कहा कि विश्लेषकों और सलाहकारों ने निवेशकों को शांत रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि निवेशकों को सारी बातें पता हैं और वे इतने परिपक्व हैं कि बेकार की सनसनी और अफ़वाहें नहीं फैलाएंगे". मंगलवार को 30 शेयरों वाले सूचकांक में एक दिन के कारोबार में 875 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को जहाँ बाजार 17605.35 पर बंद हुआ था वहीं मंगलवार को बाज़ार 5.13 फ़ीसद नीचे यानि 16701.34 पर बंद होने के साथ नकारात्मक रुख बनाए रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही22 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार दूसरे दिन भी गिरे22 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में ऐतिहासिक गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||