|
कुछ और क़दम उठाए जाएँगे: चिदंबरम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की. इसमें रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी सुब्बाराव और वित्त मंत्री पी चिदंबरम मौजूद थे. वित्त मंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बैठक में कुछ फ़ैसले लिए गए हैं जिनकी घोषणा बुधवार को आरबीआई के गवर्नर करेंगे. चिदंबरम का कहना था कि इस बैठक में अन्य देशों ने जो क़दम उठाए गए हैं, उनकी भी समीक्षा की गई. उनका कहना था कि ऐसा पाया गया कि अंतर बैंक लेनदेन में परेशानी महसूस की जा रही है. वित्त मंत्री ने कहा है कि तरलता को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है. इससे निपटने के लिए आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच सहमति बनी है. इसके पहले आरबीआई के गवर्नर सुब्बाराव ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि बाज़ार की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उनका कहना था कि अर्थव्यवस्था के सामने जो भी समस्याएं हैं उनसे निपटने के लिए हरसंभव क़दम उठाए जाएंगे. बाज़ार में गिरावट दूसरी ओर भारतीय शेयर बाज़ारों में दो दिन के बाद बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 320 अंक गिर कर 11163 के स्तर पर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 97 अंक गिरावट के साथ 3421 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. उल्लेखनीय है कि भारतीय शेयर बाज़ार मंगलवार को शुरुआती बढ़त को गंवाकर समाप्ति के समय मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 174 अंक ऊपर 11483 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक ऊपर 3518 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार की हालत में सुधार हुआ था. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया30 सितंबर, 2008 | कारोबार सेंसेक्स दो साल के निम्नतम स्तर पर06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में संकट की स्थिति07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में गिरावट नहीं थम रही07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय बाज़ार में जारी रही गिरावट08 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||