बिहार में 10 दिन की यात्रा पर तेजस्वी यादव, इरादा क्या है?- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से राज्य के दौरे पर निकल रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसे जन विश्वास यात्रा नाम दिया है और ये यात्रा 10 दिन की होगी.
द हिंदू अखबार ने तेजस्वी की इसी यात्रा पर रिपोर्ट की है.
इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि तेजस्वी यादव बिहार के 38 ज़िलों की यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान 30 बड़ी जनसभाएं भी होंगी.
इस यात्रा के दौरान 17 महीने की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया जाएगा.
यात्रा बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के सकरी से शुरू होगी और 29 फ़रवरी तक चलेगी. यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी कटिहार, भागलपुर और जमुई ज़िले जाएंगे.

इमेज स्रोत, fb/rjd
रोज़गार के मुद्दे को भुनाएंगे तेजस्वी?
एक आरजेडी नेता ने द हिंदू अखबार से कहा- तेजस्वी हर रोज़ तीन से चार सभाएं करेंगे.
आरजेडी की कोशिश होगी कि नीतीश संग गठबंधन सरकार के दौरान लोगों को दी गईं नौकरियों का श्रेय लिया जाए.
बीते विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने रोज़गार का मुद्दा उठाया था और कहा था कि राज्य के युवाओं को 10 लाख नौकरी दी जाएंगी.
रविवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में दावा किया- गठबंधन सरकार ने सिर्फ़ 17 महीनों में चार लाख नौकरियां दीं.
तेजस्वी यादव के इस रुख़ पर जेडीयू ने निशाना साधा है.
एक जेडीयू नेता ने कहा, ''तेजस्वी 10 दिन के दौरे से लोगों को ये बताना चाहते हैं कि नौकरियां उन्होंने दी. लेकिन तथ्य ये है कि नीतीश कुमार ने बेरोज़गार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बाँटे थे.''

इमेज स्रोत, ANI
आरजेडी के मंत्रियों के काम की समीक्षा
बीजेपी नेता और बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
चौधरी ने कहा, ''तेजस्वी को लूट यात्रा शुरू करनी चाहिए. पहले वो अपने और परिवार के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलें.''
कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ अपना गठबंधन ख़त्म किया था और फिर एनडीए के साथ जा मिले थे.
बीजेपी के साथ बनाई सरकार के बाद नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास, माइन्स, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग में हुए कामों की समीक्षा का आदेश दिया है.
पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा- जो विभाग आरजेडी के मंत्रियों के पास था, उनकी जांच क्यों. मुख्यमंत्री को सभी विभागों की जांच करवानी चाहिए.
सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, ANI
अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति इरानी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ सोमवार को अमेठी पहुँचे.
इसी दौरान अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी भी वहां मौजूद रहीं.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्मृति इरानी अपनी जन संवाद विकास यात्रा के तहत 9 जगहों पर रुकीं. वहीं राहुल गांधी की यात्रा 27 जगहों पर रुकी.
दोनों नेता अपनी यात्राओं के दौरान एक-दूसरे से नहीं टकराए.
बीजेपी सूत्रों के हवाले से टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है- स्मृति इरानी अगले दो दिन अमेठी में सभाएं करेंगी और गौरीगंज स्थित घर का गृह प्रवेश भी करेंगी. ऐसा करके ये संदेश देने की कोशिश की जा रही हैं कि वो ये लोकसभा सीट कभी नहीं छोड़ेंगी.

स्मृति इरानी के कुछ भी सोशल मीडिया पर वायरल रहे. कुछ वीडियो में वो आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिखी थीं.
राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर स्मृति ने कहा था कि जब वो आए तो उनके लिए कोई खड़ा नहीं था. इसलिए कांग्रेस प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर से लोगों को लाए, अमेठी की सड़कें सूनी थीं.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- दुनिया में अमेठी को लोग राहुल गांधी की वजह से जान पाए.
टेलीग्राफ अखबार ने कुछ स्थानीय लोगों से भी बात की. ये लोग स्मृति इरानी से वित्तीय मदद चाह रहे थे.
इन लोगों ने कहा- स्मृति से मदद मांगना वक़्त की बर्बादी है. अमेठी में सिर्फ़ राहुल गांधी हैं, बाकी कोई नहीं है.
पहचान छिपाए रखने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा- ये मत पूछिए कि 2019 में हमने क्या किया, सच ये है कि यहां पर सिर्फ़ राहुल गांधी नेता हैं.
एक व्यक्ति ने कहा- सांसद के पास वित्तीय मदद के लिए कई बार आवेदन दिया, पर ये वक़्त की बर्बादी है.

इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या कहा
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं की तरफ़ से 18 शिकायतें मिली हैं, इनमें से दो शिकायतें रेप की हैं.
रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही है और सीएम ममता बनर्जी ने इस्तीफ़ा मांगा है.
पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मौक़े से रिपोर्टिंग कर रहे एक टीवी पत्रकार को भी गिरफ़्तार किया है.
इस गिरफ़्तारी का बीजेपी ने विरोध किया है.
संदेशखाली इलाके में बीते दिनों से टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं. संदेशखाली इलाके में कुछ औरतों का आरोप है कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगी सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे थे.
मामले में टीएमसी के शिब प्रसाद हाज़रा और उत्तम सरकार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली में फैली अशांति के लिए ईडी और बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया.
शेख शाहजहां बीते दिनों तब चर्चा में आए थे, जब उनसे पूछताछ करने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला किया था. तब से शेख शाहजहां फरार चल रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
'नारी शक्ति की बात करते हैं, यहां दिखाइए भी'
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय तट रक्षक में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन किए जाने के मामले में केंद्र सरकार की खिंचाई की है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''आप नारी शक्ति की बात करते हैं. यहां दिखाइए न.''
सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया है कि महिला अधिकारियों के साथ पुरुष अधिकारियों जैसा सुलूक क्यों नहीं किया जा रहा. जैसा कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में होता है.''
सुप्रीम कोर्ट प्रियंका त्यागी की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिनके भारतीय तट रक्षक में स्थायी एंट्री नहीं दी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












