स्मृति इरानी राहुल गांधी पर दावा कर घिरीं, बीजेपी ने साधी चुप्पी- प्रेस रिव्यू

स्मृति इरानी

इमेज स्रोत, @smritiirani

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को प्रणाम तक नहीं किया.

राहुल गांधी ने पिछले हफ़्ते तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ही भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. 2024 के अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस जनसंपर्क अभियान को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी और कुल 3,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 150 दिनों में यह यात्रा पूरी करने की योजना है.

स्मृति इरानी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के दौरान स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को प्रणाम नहीं किया, मगर बाद में पाया गया कि उनका ये दावा ग़लत था.

बीबीसी हिंदी

क्या है मामला

  • स्मृति इरानी एक सभा में ये कहती दिखती हैं कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करते समय स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को प्रणाम नहीं किया
  • कांग्रेस ने इरानी के वीडियो क्लिप के साथ राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो स्वामी विवेकानंद को प्रणाम करते दिखते हैं
बीबीसी हिंदी

राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद ही यात्रा की शुरुआत की थी. स्मृति इरानी के दावे का वीडियो फुटेज, और राहुल गांधी की ओर से स्वामी विवेकानंद को कन्याकुमारी में श्रद्धांजलि देने का वीडियो एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

कांग्रेस ने स्मृति इरानी को आड़े हाथों लिया और कहा कि लोग बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पूरे विवाद पर कोलकाता के प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी दैनिक टेलिग्राफ़ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में स्मृति इरानी पर कांग्रेस के पलटवार का ज़िक्र है.

स्मृति इरानी ने कहा था, ''मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूँ. आप कहते हैं कि भारत को जोड़ने की यात्रा कर रहे हैं. अरे अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो नहीं दिखाते. स्वामी विवेकानंद को प्रणाम करके तो बताते. लेकिन राहुल गांधी को यह भी स्वीकार्य नहीं है क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी राष्ट्र संत हैं, नामी खानदान के सदस्य नहीं.''

स्मृति इरानी ने यह बात कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के तीन साल पूरे होने के मौक़े पर पार्टी के एक कार्यक्रम में कही थी.

कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने स्मृति इरानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''सात सितंबर शाम में तीन बजे राहुल गांधी जी कहाँ थे? हमने इसे दिखाया है. राहुल गांधी किसके स्मारक में थे? स्मृति इरानी को अगर नया चश्मा चाहिए तो मैं वो देने के लिए तैयार हूँ.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

जयराम रमेश ने कहा, ''बीजेपी झूठ की फैक्ट्री चला रही है. बीजेपी के लोग यात्रा के बारे में झूठ फैला रहे हैं. यात्रा को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से ये लोग डरे हुए हैं. कुछ मंत्रियों से हम झूठ के अलावा उम्मीद भी नहीं कर सकते. हम इतने निचले स्तर पर जाकर टी-शर्ट, जूते, मोजे और अंडरवियर पर बहस नहीं कर सकते.''

जयराम रमेश ने कहा, ''वह घोटाले में बुरी तरह से फँसी हुई हैं. सारे तथ्य सामने आए हैं. हमारे प्रधानमंत्री की तरह किसी को सच बोलने की आदत नहीं है. प्रधानमंत्री की बीमारी कैबिनेट सहयोगियों में भी फैल गई है.''

भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर स्मृति इरानी को निशाने पर लिया. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''स्मृति इरानी आप इतना झूठ बोलेंगी मुझे उम्मीद नहीं थी. संघियों की संगत में आप भी बदल गईं. माफ़ी माँगो. मैं स्वयं उस समय कन्याकुमारी में था.''

बीजेपी ने स्मृति इरानी के दावे पर अब तक चुप्पी साध रखी है. स्मृति इरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद हैं. उन्होंने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हराया था.

महंगाई

इमेज स्रोत, Getty Images

महंगाई और बढ़ी

हिन्दी अख़बार दैनिक भास्कर ने पहले पन्ने पर महंगाई बढ़ने की ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. दैनिक भास्कर ने लिखा है, तीन माह घटने के बाद अगस्त में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर से बढ़कर सात प्रतिशत दर्ज की गई है. यह इस साल जुलाई में 6.71% थी.

एक साल पहले अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.30 फ़ीसदी थी. सोमवार को जारी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आधारित रिटेल महंगाई दर के आँकड़ों के मुताबिक़ खाने-पीने की चीज़ों की क़ीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है.

यह लगातार आठवां महीना है जब महंगाई दर रिज़र्व बैंक के तय लक्ष्य 2-6 प्रतिशत से अधिक रही है. अगस्त में ग्रामीण महंगाई दर 7.15% थी और शहरी महंगाई दर 6.72% थी. जुलाई में ग्रामीण महंगाई दर 6.80% थी और शहरी महंगाई दर 6.49%.

अगस्त महीने में दाल-चावल जैसे अनाज और सब्ज़ियों की क़ीमत में ज़बरदस्त महंगाई दिखी थी. बीते महीने खाद्य महंगाई 7.62% रही जो कि जुलाई में 6.75% थी. वहीं सब्ज़ियों की महंगाई दर 13.23% थी.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

आप के दो विधायक पुलिसकर्मियों पर हमले में दोषी क़रार

हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर आप के दो विधायकों को पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराए जाने को प्रमुखता से जगह दी है.

दैनिक जागरण ने अपनी ख़बर में लिखा है, 2015 में बुराड़ी थाने में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने, भीड़ को उकसाने और पुलिसकर्मियों को चोट पहुँचाने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायकों अखिलेश पति त्रिपाठी और संजीव झा के अलावा 15 अन्य को दोषी क़रार दिया है. इस मामले में 21 सितंबर को सज़ा सुनाई जाएगी.

एडिशनल चीफ़ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने संदेह से परे यह साबित किया कि संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी ग़ैर-क़ानूनी सभा का हिस्सा थे और उन्होंने भीड़ को उकसाया था. इसके कारण हुए पथराव में हवलदार भारत रतन, मोहन लाल और सिपाही बाबूलाल को चोटें आई थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)