स्मृति इरानी की चेतावनी लेकिन थम नहीं रहे कांग्रेस नेताओं के आरोप और सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पार्टी पर अपनी बेटी के ख़िलाफ़ 'दुर्भावनापूर्ण कैंपेन' चलाने और 'चरित्र हनन' करने का आरोप लगाया है.
स्मृति इरानी ने कहा है कि गांधी परिवार के ख़िलाफ़ उनके मुख़र रवैये के कारण उनकी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस ने स्मृति इरानी की बेटी पर गोवा में एक 'गैरकानूनी बार' चलाने का आरोप लगाया था.
स्मृति इरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस के सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ कोर्ट का रुख करने की भी चेतावनी दी.
वहीं स्मृति इरानी की बेटी जोइश इरानी ने भी अपने ख़िलाफ लगाए गए तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
लेकिन कांग्रेस नेता अब भी इस मुद्दे को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट्स और पुराने इंटरव्यू शेयर कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूज़ा ने शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के परिवार के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने कहा, 'गोवा में इरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक 'रेस्तरां कम बार' पर फ़र्ज़ी लाइसेंस लेने का आरोप है. वो लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ. लाइसेंस जून 2022 में लिया गया, जब व्यक्ति की मौत के एक साल हो गए थे. इस रेस्तरां को दो लाइसेंस मिले थे, जबकि गोवा के क़ानून के हिसाब से एक रेस्तरां को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है. वहीं इस रेस्तरां कम बार को रेस्तरां का लाइसेंस भी नहीं मिला.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

इमेज स्रोत, Getty Images
स्मृतिइरानी ने क्या कहा?
स्मृति इरानी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कांग्रेस नेताओं के सभी आरोपों को ख़ारिज किया. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस मामले को 'क़ानून और जनता की अदालत' में ले जाएंगी.
कॉन्फ्रेंस में बेटी का बचाव करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि उनकी बेटी '18 साल की हैं और कॉलेज में पढ़ाई करती है. आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनके चरित्र पर सवाल उठाया जा रहा है. ये सबकुछ पार्टी नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है.'
स्मृति इरानी ने कहा, " मेरी बेटी की गलती ये है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी द्वारा की गई पांच हज़ार करोड़ की लूट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. उसकी गलती ये है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी."
इरानी ने उस कारण बताओ नोटिस और आरटीआई एप्लिकेशन पर भी सवाल खड़ा किया जिसके आधार पर कांग्रेस नेताओं ने उनकी बेटी के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए हैं.
स्मृति इरानी ने कहा कि वो इसके ख़िलाफ़ कोर्ट का रुख करेंगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
स्मृति की बेटी ने क्या कहा?
स्मृति इरानी की बेटी जोइश ने भी कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को ख़ारिज कर दिया.
जोइश के वकील कीरत नागरा ने एक बयान जारी किया और सभी आरोपों को निराधार बताया. नागरा के मुताबिक जोइश 'न ही ऐसे किसी रेस्तरां की मालकिन हैं, न ही सिली सोल्स गोवा नाम का रेस्तरां चला रही हैं.' 'ये मनगढ़ंत आरोप हैं, जिनका एकमात्र उद्देश्य उन्हें बदनाम करना हैं.'

इमेज स्रोत, Getty Images
अब क्या कह रहे हैं कांग्रेस नेता?
हालांकि स्मृति इरानी की चेतावनी के बाद भी कांग्रेस के कई नेता इस मामले में सवाल उठा रहे हैं और उन्हें कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता स्मृति इरानी पर 'झूठ बोलने' का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने अप्रैल, 2022 को छपी एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कई ट्वीट किए हैं.
तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्मृति इरानी की एक कथित इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे 'ओपन एंड शट केस' बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पवन खेड़ा ने सवाल किया है, 'कौन सी स्मृति इरानी झूठ बोल रही हैं? वो स्मृति इरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति इरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट है ही नहीं?'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कथित तौर पर जोइश ईरानी एक फूड एंड ट्रैवल शो में अपने रेस्तरां पर बात करती नज़र आ रही हैं.
हालांकि बीबीसी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले भी चर्चा में रही हैं जोइश इरानी
लोकसभा की आधिकारिक बेवसाइट के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी दो बच्चों की मां हैं. उनके बेटे का नाम ज़ोर इरानी है, वहीं बेटी का नाम है जोइश इरानी.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
स्मृति इरानी के मुताबिक उनकी बेटी 18 साल की हैं और फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं.
वो इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की तस्वीरें साझा करते रहती हैं. साल 2019 में बेटी जोइश के साथ साझा की गई उनकी तस्वीर ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. तब इरानी ने इंस्टाग्राम पर जोइश के साथ एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी बेटी को उसके लुक्स के कारण स्कूल में 'बुली' किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














