स्मृति इरानी से कांग्रेस नेता ने फ्लाइट से उतरते हुए पूछे तीखे सवाल, मिला यह जवाब- प्रेस रिव्यू

स्मृति इरानी

इमेज स्रोत, Getty Images

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेट्टा डी सुज़ा ने एक फ्लाइट में ही स्मृति इरानी से पेट्रोल के साथ एलपीजी की बढ़ती क़ीमतों के बारे में सवाल पूछे.

दोनों इंडिगो की एक ही फ्लाइट में थीं. दोनों के बीच पहले कुछ बातचीत विमान के भीतर हुई और कुछ बातचीत गुवाहाटी एयरपोर्ट पर.

1.11 मिनट के इस वीडियो को कांग्रेस नेता ने 12.07 बजे ट्विटर पर अपलोड किया और रात के नौ बजने तक इसे लेकर ख़ूब बात होने लगीं. इरानी के कुछ जवाब समझ में नहीं आ रहे हैं.

लेकिन जो बात सुनाई दे रही है, उसमें स्मृति इरानी कह रही हैं कि अच्छा होता कि आप यात्रा में इस तरह से टोक-टाक नहीं करतीं. इसके बाद इरानी ने कहा कि आप झूठ मत बोलिए. इसे लेकर कोलकाता से प्रकाशित होने वाला अख़बार द टेलिग्राफ़ ने डी सुज़ा से बात की है. उन्होंने टेलिग्राफ़ से कहा, ''महिला और बाल विकास मंत्री ने महंगाई बढ़ने के कारण को मुफ़्त में कोविड वैक्सीन से जोड़ा.

अख़बार ने लिखा है कि भारत में मुफ़्त में वैक्सीन कोई पहली बार नहीं लगी है. अख़बार ने लिखा है कि आज़ादी के बाद से कई बड़ी बीमारियों को लेकर मुफ़्त में ही वैक्सीन दी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

डी सुज़ा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ''जब उनसे बढ़ती महंगाई के बारे में पूछा तो उन्होंने वैक्सीन, राशन और यहाँ तक की ग़रीबों को दोषी ठहरा दिया.''

अख़बार ने लिखा है कि जब यूपीए की सरकार थी तब स्मृति ईरानी एलपीजी की क़ीमत बढ़ने पर ख़ाली गैस सिलिंडर के साथ विरोध-प्रदर्शन करती थीं.

डी सुज़ा असम में महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँची हैं. डी सुज़ा ने टेलिग्राफ़ से कहा कि मंत्री का बढ़ती महंगाई पर जवाब पूरी तरह से अतार्किक था. कांग्रेस नेता ने कहा कि 2011 में यही स्मृति इरानी ख़ाली सिलिंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती थीं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

कांग्रेस नेता ने कहा कि स्मृति इरानी एलपीजी की क़ीमत 415 से 435 रुपए करने पर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन एक अब प्रति सिलिंडर एक हज़ार रुपए से ज़्यादा क़ीमत हो गई है.

डी सुज़ा ने कहा, ''वह फ़र्स्ट क्लास में थीं. मैंने देखा कि एयरहोस्टेस और स्टाफ़ के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं. जब वह विमान से उतरने लगीं तो मैंने बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछे. सवालों का जवाब देने के बजाय वह परेशान हो गईं.''

असम के मंत्री पिजुश हज़ारिका ने डी सुज़ा की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ''हमारी संस्कृति में अतिथि का दर्जा भगवान की तरह है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष का आचरण ठीक नहीं था. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उन्होंने स्मृति इरानी जी को रास्ते में रोक टोक टाक किया. यह असम की संस्कृति नहीं है.''

बाइडन

इमेज स्रोत, Getty Images

पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और अमेरिका के बीच वॉशिंगटन में शुरू हो रहे 2+2 बैठक से पहले एक वर्चुअल बैठक करेंगे.

2+2 बैठक में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल होते हैं. इस बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते और इंडो-पैसिफिक पर बात होगी.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन 'यूक्रेन पर रूस के बर्बर हमले के नतीजे' पर बात करेंगे. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने बातचीत में रूसी हमले का सीधा ज़िक्र नहीं किया है. रूस और यूक्रेन संकट को लेकर दोनों देशों का रुख़ अलग-अलग हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, ''दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के अलावा दक्षिण एशिया में और इंडो-पैसिफिक में हालिया प्रगति के साथ पारस्परिक हितों वाले वैश्विक मुद्दे पर बात करेंगे.

दक्षिण एशिया में पाकिस्तान और श्रीलंका में नाटकीय बदलाव हुए हैं. पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार सत्ता से बेदख़ल हो गई है और श्रीलंका भयावह आर्थिक संकट के कारण अस्थिरता के दौर में फँसा हुआ है.

बाइडन मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 की यह चौथी वार्षिक बैठक है. यह बैठक तब हो रही है, जब यूक्रेन पर रूस के हमले का दूसरा महीना चल रहा है. रूसी हमले को लेकर भारत के रुख़ से अमेरिका सहमत नहीं है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार रात को ही वॉशिंगटन पहुँच चुके हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पहुँचे हैं. दोनों की मुलाक़ात उनके समकक्षों एंटनी ब्लिंकन और लॉयड ऑस्टिन से होगी. बाइडन प्रशासन में यह वार्ता पहली बार हो रही है. पिछली बैठक अक्टूबर 2020 में हुई थी.

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा था, ''भारत और अमेरिका यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बर्बर हमले के नतीजों को लेकर बातचीत जारी रखेंगे. इस युद्ध के कारण ऊर्जा और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती क़ीमतों पर भी बात होगी.''

भारत ने रूस से सस्ता तेल ख़रीदने की घोषणा की थी और इस घोषणा से अमेरिका ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी. अमेरिका ने कहा है कि वह भारत को रूसी तेल का विकल्प देने के लिए तैयार है. हालांकि भारत रूस से अपनी ऊर्जा ज़रूरतों का एक से दो फ़ीसदी तेल ही आयात करता है.

द हिन्दू की ख़बर के अनुसार, दोनों देशों के बीच कई रक्षा समझौते भी होने हैं. भारत 30 प्रेडटर आर्म्स ड्रोन अमेरिका से ख़रीद रहा है. लेकिन इसकी मंज़ूरी अभी डिफेंस एक्विजेशन काउंसिल ने नहीं दी है. इसके अलावा नेवी के लिए 26 फाइटर जेट ख़रीदने की बात भी चल रही है.

अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

हिन्दी का विरोध

तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने रविवार को केंद्र को हिन्दी को कथित रूप से थोपने को लेकर आगाह किया है. डीएमके ने कहा है कि करुणानिधि ने हिन्दी को लेकर जो आंदोलन किया था, उन्हें आज भी याद है.

वहीं असम साहित्य सभा ने भी पूर्वोत्तर राज्यों में दसवीं क्लास तक हिन्दी अनिवार्य करने का विरोध किया है. तमिलनाडु में डीएमके के मुखपत्र मुरासोली में रविवार के संस्करण में लोगों पर हिन्दी 'थोपने' के ख़िलाफ़ करुणानिधि का एक प्रसिद्ध नारा प्रकाशित किया है. मुरासोली में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि तमिलनाडु के लोग डरपोक नहीं हैं कि केंद्र की बात मान लेंगे.

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सात अप्रैल को कहा था कि हिन्दी को स्थानीय भाषाओं का नहीं बल्कि अंग्रेज़ी के विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए. इस पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि इस तरह की कोशिश देश की अखंडता पर प्रहार करेगा. इस ख़बर को हिन्दी अख़बार जनसत्ता ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)