सोशल: सबरीमला विवाद पर स्मृति ईरानी ने पूछा, ख़ून से भीगा पैड लेकर दोस्त के घर जाएंगे?

स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, Smriti Irani/Facebook

"ये तो सिर्फ़ कॉमन सेंस की बात है. क्या आप पीरियड्स के ख़ून में भीगा सैनिटरी नैपकिन लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी? आप नहीं जा सकतीं. और फिर आप सोचती हैं कि भगवान के घर में ऐसा करना सम्मानजनक होगा?"

ये कहना है केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का.

स्मृति ईरानी ने ये बातें तब कहीं जब मुंबई में आयोजित 'यंग थिंकर्स कॉन्फ़्रेंस' में उनसे केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बारे में पूछा गया.

सैनिटरी नैपकिन

इमेज स्रोत, Getty Images

स्मृति ने कहा, "मैं मौजूदा वक़्त में कैबिनेट मंत्री हूं इसलिए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बारे में कुछ नहीं बोल सकती...मेरा मानना है कि मुझे प्रार्थना करने का अधिकार है लेकिन अपमान करने का नहीं. हमें इसी अंतर को समझना होगा और इसकी इज़्ज़त करनी होगी."

स्मृति ईरानी के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. वीडियो इंटरनेट पर आते इस पर चर्चा और बहस होने लगी. साथ ही #SmritiIrani ट्रेंड भी करने लगा.

बहुत से लोग स्मृति के इस बयान को अपरिपक्व और ग़लत बता रहे हैं तो कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं.

सबरीमला, मासिक धर्म

इमेज स्रोत, Twitter

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "प्रिय स्मृति ईरानी, कोई मासिक धर्म के ख़ून से भीगा पैड अपने पर्स में लेकर नहीं घूमता लेकिन महिलाएं अपने दोस्तों के घर ज़रूर जाती हैं. वो फ़िल्में देखती हैं, खाना बनाती हैं, खेलों में हिस्सा लेती हैं और देश के लिए मेडल भी जीत कर लाती हैं. तो फिर आपकी बातों का क्या मतलब है?"

एक दूसरे ट्विटर यूज़र ने लिखा, "स्मृति ईरानी एक महिला के तौर पर अपने विचार रख रही हैं. रूढ़िवादी महिलाओं को भी बोलने की आज़ादी है. वो ऐसे ही मूल्यों के साथ पली-बढ़ी हैं."

सबरीमला, मासिक धर्म

इमेज स्रोत, Twitter

हालांकि बात बढ़ने पर स्मृति ने एक ट्वीट करके कहा कि यह 'फ़ेक न्यूज़' है और वो इससे जुड़ा 'अपना वीडियो' पोस्ट करेंगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस पूरे मामले को 'फ़ेक न्यूज़' बताने पर भी स्मृति ईरानी की आलोचना हो रही है.

नम्रता ददवाल ने ट्विटर पर लिखा, "इसे फ़ेक न्यूज़ बताना थोड़ा ज़्यादा हो गया. कई चैनलों के पास वीडियो में स्मृति ईरानी के बयान के सबूत हैं."

सबरीमला, मासिक धर्म

इमेज स्रोत, Twitter

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सबरीमला मंदिर के द्वार हर उम्र और हर तबके की महिलाओं के लिए खोलने का आदेश दिया था.

अदालत ने कहा था कि धार्मिक पितृसत्ता को इस बात की इजाज़त नहीं दी जा सकती कि वो किसी की आस्था और धर्म पालन की आज़ादी पर रोक लगाए.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

इससे पहले सबरीमला मंदिर में 10-50 साल तक की महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त नहीं थी. अदालतन ने इस परंपरा अवैध, असंवैधानिक और मनमानी भरा बताया था.

सबरीमला

इमेज स्रोत, Getty Images

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पुलिस की सुरक्षा के बाद भी महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने वाली कई महिलाओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को मारपीट का सामना तक करना पड़ा है.

फ़िलहाल मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद और राजनीति जारी है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)