भारत और पाकिस्तान के बीच वो फ़ाइनल मुक़ाबला जिसे लोग टी-20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते थे

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
- Author, मिर्ज़ा एबी बेग़
- पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता
टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद उपमहाद्वीप के क्रिकेट फ़ैंस का ध्यान अचानक वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट पर गया जब पाकिस्तानी टीम ने लीग मुक़ाबले में भारतीय टीम को हरा दिया.
इस टूर्नामेंट में, पाकिस्तान ने बीती रात वेस्टइंडीज़ से सेमीफ़ाइनल जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली है, जबकि भारत अपने सेमीफ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा है.
क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी देशों, पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला फ़ाइनल मुक़ाबला जिसे लोग टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते थे, अब आज शाम बर्मिंघम में चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फ़ाइनल में होने जा रहा है.
क्या भारतीय चैंपियन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हाथों मिली अपनी हार का बदला ले पाएंगे या पाकिस्तान एक बार फिर जीत का जश्न मनाएगा?
वैसे भारतीय टीम ने कुछ दिन पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर जश्न मनाया है और एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाहत साबित की है. बर्मिंघम में आज शाम होने जा रहे इस फ़ाइनल मुक़ाबले को लेकर सोशल मीडिया पर भी उत्साह देखा जा रहा है.


इमेज स्रोत, ANI
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गजों के इस टूर्नामेंट को लेकर फ़ैंस ने कहना शुरू कर दिया है कि ये दिग्गज क्रिकेटरों की टीम पाकिस्तान की मौजूदा राष्ट्रीय टीम से बेहतर है क्योंकि इस टीम ने उन्हें वह ख़ुशी दी है जिसकी पाकिस्तानी टीम के फ़ैंस को लंबे समय से उम्मीद थी.
हालांकि, पाकिस्तान की लीजेंड्स टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को मात दी है. उसने पहले चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को 29 रन के अंतर से हराया.
पाकिस्तान का तीसरा मैच कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के ख़िलाफ़ था, जिसे पाकिस्तान ने 68 रन से जीता था.
पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 244 रनों का लक्ष्य दिया और भारतीय टीम को 175 रनों पर रोकने में सफल रही.
फिर जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 79 रनों से हराया तो दिग्गजों की इस टीम ने सेमीफ़ाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर ली. लेकिन पाकिस्तान अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से हार गई.
पहले सेमीफ़ाइनल में क्या हुआ था?

इमेज स्रोत, SPORTS EYE VIDEO GRAB
लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले सेमीफ़ाइनल में शुक्रवार शाम पाकिस्तान का सामना चैंपियन वेस्टइंडीज से हुआ. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
टूर्नामेंट में अच्छा खेलने वाले शरजील ख़ान, शोएब मक़सूद और शोएब मलिक क्रमश: शून्य, एक और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
लेकिन फिर सलामी बल्लेबाज़ कामरान अकमल और पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस ख़ान ने टीम को संभाला. कामरान अकमल ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए जबकि यूनिस ख़ान ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए.
कामरान अकमल के आउट होने के बाद पहले शाहिद आफ़रीदी और फिर मिस्बाह उल हक़ शून्य पर आउट हुए.
लेकिन तभी आमिर यामिन और सोहेल तनवीर ने तेज़ी से रन बनाए और स्कोर को निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 198 तक पहुंचाया.
वेस्टइंडीज़ के लिए ड्वेन स्मिथ और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वे बुझे-बुझे नज़र आए, हालांकि, उन्होंने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दी.
गेल ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए लेकिन इसके लिए 21 गेंदें खेल लीं. इसी तरह जब ड्वेन स्मिथ 60 के स्कोर पर आउट हुए तब उन्होंने 24 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाए थे.
लेकिन इसके बाद कोई भी विकेट पर टिक कर रन नहीं बना सका और वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम निर्धारित ओवर से एक गेंद पहले ही 178 रनों पर सिमट गई और इस तरह पाकिस्तान ने 20 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली.
आमिर यामीन को उनके तेज़ 40 रन और चार कैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान की तरफ़ से शाहिद आफ़रीदी और शोएब मलिक को छोड़कर सभी गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाज़ी की. सोहेल ख़ान ने चार विकेट लिए जबकि वहाब रियाज़ और शोएब मलिक ने दो-दो विकेट लिए.

क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी कहानियां-
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेटः आज भी याद हैं ये पांच सबसे रोमांचक मुक़ाबले
- भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच का जुनून जो कभी ख़त्म नहीं होता
- जब भारत-पाकिस्तान ने मिलकर 'छीनी' इंग्लैंड से 1987 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी
- जब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने बचाई पाकिस्तान के पहले तेज़ गेंदबाज़ की जान
- भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए क्रिकेट खेलने वाले ये तीन खिलाड़ी
- 'भारत-पाकिस्तान टकराव बड़ा व्यापार है, सब माल इसके नाम पर बेच दो': ब्लॉग

दूसरा सेमीफ़ाइनल

इमेज स्रोत, VIDEO GRAB
दूसरा सेमीफ़ाइनल द इंडियन चैंपियंस और ऑस्ट्रेलियन चैंपियंस के बीच था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
भारत के लिए रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, यूसुफ़ पठान और इरफ़ान पठान ने अर्धशतक जमाए और इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन के सामने जीत के लिए 255 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा.
पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में थी.
इस मुक़ाबले में इरफ़ान पठान का ऑलराउंड प्रदर्शन काफ़ी बेहतर रहा, लेकिन युवराज सिंह को 59 रन बनाने और आकर्षक कैच पकड़ने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए. इस जीत के साथ ही फ़ाइनल में भारतीय चैंपियन का सामना अब पाकिस्तान से होगा.
भारतीय चैंपियन टीम ने पहले इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया और फिर डकवर्थ लुईस के सिद्धांत पर वेस्टइंडीज़ को 27 रन से हराया.
लेकिन तीसरे मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों हार मिली और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि सिर्फ़ दो मैच जीतने के बाद रन रेट के आधार पर भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया. और अब फ़ाइनल में पाकिस्तान के सामने है.
भारत-पाकिस्तान प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दिलचस्पी

इमेज स्रोत, Reuters
कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी खेल पत्रकार मोइनुद्दीन हमीद ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में लोगों की काफ़ी दिलचस्पी है, फिर चाहे वो किसी भी स्तर का हो. शायद आपको याद हो कि जब बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे तो वक़ार यूनुस ने कहा था कि अब लोग पुराने क्रिकेटरों को देखने के लिए आने लगे हैं."
उन्होंने कहा, "अंग्रेज़ों के बीच एक कहावत है कि ज़िंदगी 40 के बाद शुरू होती है, तो ऐसा लगता है कि ये क्रिकेटर इसे सच साबित करते दिख रहे हैं."
भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच मुक़ाबले में सिर्फ़ यही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की दिलचस्पी है और इसी वजह से इस मैच में भी लोगों की दिलचस्पी है.
हमीद ने कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत को हराया तो लोगों ने इरफ़ान पठान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया क्योंकि उन्हें अक्सर पाकिस्तान की हार का जश्न मनाते देखा जाता है. लेकिन कल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान ने अच्छा खेल दिखाया, जिसके कारण भारत ने इतना बड़ा लक्ष्य रखा.
दोनों देशों के बीच क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा कि भारत ने अभी तक पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए अपना अंतिम फ़ैसला नहीं दिया है, लेकिन खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए, क्योंकि लोग इन दोनों देशों के बीच के मुक़ाबले देखना चाहते हैं.
मोइनुद्दीन हमीद ने कहा कि जहां तक इस लीग का सवाल है तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग, गिलक्रिस्ट आदि जैसे और दिग्गजों को शामिल किया जा सकता था लेकिन उनकी अपनी मजबूरियां और व्यस्तताएं हो सकती हैं और उनके कारण पुराने लोगों की अपने समय के सितारों में दिलचस्पी रही होगी.
सोशल मीडिया पर चर्चा

इमेज स्रोत, VIDEO GRAB
भारतीय सोशल मीडिया पर जहां युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए याद किया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान में चैंपियंस पाकिस्तान ट्रेंड कर रहा है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल ने लिखा, "पाकिस्तान चैंपियंस फ़ाइनल में पहुंच गया है. हमारे लिए दुआएं करें."

इमेज स्रोत, X
यूनुस ख़ान की पारी की तारीफ़ करते हुए बाबर आज़म वर्ल्ड नाम के एक यूज़र ने लिखा, "एक बहादुर कप्तान हमेशा सामने से नेतृत्व करता है. यूख़ास ख़ान, ये आपके लिए है."
सेमीफ़ाइनल में भले ही शाहिद आफ़रीदी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उनके प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.
माहम गिलानी ने बर्मिंघम में प्रशंसकों के बीच शाहिद आफ़रीदी के एक वीडियो के साथ लिखा, "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि शाहिद आफ़रीदी ने कई सालों से एक विशाल और उत्साही प्रशंसक समूह इकट्ठा किया है. आफ़रीदी की अपील सीमाओं और संस्कृतियों से परे है, कराची की हरी-भरी सड़कों से लेकर इंग्लैंड के क्रिकेट स्टेडियम तक."

इमेज स्रोत, X
कई यूज़र्स ने लिखा है कि इस टूर्नामेंट में बड़े से बड़े क्रिकेटर एक बार फिर आमने-सामने हैं.
मीर नाम के एक यूज़र ने लिखा, "क्या पाकिस्तानी टीम आज भारत से 2007 का बदला ले पाएगी क्योंकि ये लगभग वही टीमें हैं जिन्होंने 2007 में मुकाबला किया था?"

इमेज स्रोत, X
जबकि कई यूजर्स ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी दिग्गजों को सलामी दी है.
इसके जवाब में एक यूज़र ने लिखा, "देखिए क्या होता है, बदला लो या ज़ख़्मों को रिफ्रेश करो."
जबकि एक यूज़र ने कहा कि उनके और 2007 की टीमों के बीच धरती और आसमान का अंतर है.
हैरिस किंग नाम के एक यूज़र ने लिखा, "फ़ाइनल शोडाउन आ गया है! लीजेंड्स चैंपियंस के फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान! कौन जीतेगा? उत्साह आसमान की बुलंदियों पर है!"
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के पूर्व, सेवानिवृत्त और गैर अनुबंधित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
इस टूर्नामेंट के सभी मैच बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं, जबकि इस बार छह टीमों को भाग लेने का मौका मिला है.

इमेज स्रोत, WCLE LEGENDS
इस टूर्नामेंट की ख़ास बात यह है कि सभी प्रतिभागी टीमें एक साथ कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं जिन्हें अतीत में क्रिकेट का मेगा स्टार कहा जाता था.
हालांकि इस तरह के टूर्नामेंट पहले भी हुए हैं, लेकिन इसे सबसे अधिक सराहना मिली है और दुनिया भर में प्रसारित किया जा रहा है.
फ़ाइनल मुकाबला आज भारत के समयानुसार रात के साढ़े आठ बजे होगा और लोग एक बार फिर अपनी-अपनी टीमों के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.


















