मेसी और फ़ुटबॉल की दुनिया के नए स्टार यमाल की एक तस्वीर जिसकी खूब चर्चा हो रही है

मेसी और बेबी यमाल

इमेज स्रोत, JOAN MONFORT/AP

इमेज कैप्शन, मेसी और बेबी यमाल की साल 2007 की तस्वीर
    • Author, जॉर्ज राइट
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

मेसी और फ़ुटबॉल की दुनिया के नए स्टार यमाल की एक पुरानी तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

साल था 2007 जब अर्जेंटीना के नौजवान स्टार फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक चैरिटी कैलेंडर फ़ोटोशूट के लिए बार्सिलोना क्लब के कैंप नोउ के ड्रेसिंग रूम में एक बच्चे के साथ फ़ोटो खिंचवाई थी.

मेसी उस समय 20 साल के थे और उनके रूप में फ़ुटबॉल की दुनिया को एक नया स्टार मिल गया था. ये वो समय था जब मेसी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ खिलाड़ी बनने के क्रम में थे.

लेकिन शायद उस समय फ़ोटोग्राफ़र को ये अंदाज़ा नहीं था कि मेसी की गोद में जो बच्चा था वो भी एक दिन फ़ुटबॉल की दुनिया में शोहरत हासिल करेगा.

उस तस्वीर में मेसी स्पेन के खिलाड़ी लमीन यामल को गोद में लिए दिख रहे हैं. आज लगभग 16 साल बाद यमाल यूरो चैंपियनशिप से उभरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी चर्चा फ़ुटबॉल की दुनिया और फैंस सभी कर रहे हैं.

चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल में फ्रांस के ख़िलाफ़ उनके गोल की चर्चा आने वाले दशकों तक होगी.

16 साल और 362 दिन की उम्र में यमाल, यूरो कप के इतिहास के सबसे कम उम्र के गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

मेसी ओर यमाल की ये तस्वीर यमाल के पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा- "दो महान लोगों की शुरूआत."

बीबीसी हिंदी का व्हॉट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ये तस्वीरें जोआन मॉनफोर्ट ने ली है जो एसोसिएटेड प्रेस के लिए एक फ्रीलांस फ़ोटोग्राफर के तौर पर काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि यह फ़ोटोशूट तब किया गया जब बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ़ ने स्पेन के मातारो कस्बे में चैरिटी लॉटरी एक आयोजन किया था. लमीन का यहां परिवार रहता था.

मॉनफोर्ट के अनुसार, "यमाल का परिवार कैंप नोउ में आयोजित चैरिटी लॉटरी में हिस्सा ले रहा था जहां मैंने मेसी के साथ यमाल की ये तस्वीर ली थी."

फ़ोटोग्राफर मॉनफोर्ट बताते हैं कि ये असाइनमेंट आसान नहीं था क्योंकि "मेसी शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति हैं."

"वो लॉकर रूम से बाहर आ रहे थे और ग़लती से वो दूसरे लॉकर रूम में चले गए जहां पानी से भरा एक प्लास्टिक का टब था. उसमें एक बच्चा था. मेसी को ये भी नहीं पता था कि बच्चे को कैसे पकड़ना है."

यमाल

इमेज स्रोत, EPA

इस मौके़ की कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनमें मेसी के साथ यमाल की मां भी नज़र आ रही हैं.

मेसी की तरह यमाल ने भी बार्सिलोना क्लब के लिए फ़ुटबॉल खेला, जहां वो क्लब के सबसे कम उम्र के गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने. वो स्पैनिश लीग में भी गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

मॉनफोर्ट ने कहा कि जब पिछले हफ्ते ये फ़ोटो वायरल होने लगी तभी उन्हें पता चला कि वो बच्चा यमाल थे.

उन्होंने कहा, "ऐसी किसी चीज़ से जुड़ना बहुत रोमांचक है जिसने इतनी सनसनी मचाई है. सच कहूं तो यह बहुत सुखद अहसास है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)