राहुल द्रविड़ का सालों पुराना वो 'ज़ख़्म' जो अब जाकर भरा

वीडियो कैप्शन, राहुल द्रविड़ का सालों पुराना वो ज़ख़्म जो अब जाकर भरा
राहुल द्रविड़ का सालों पुराना वो 'ज़ख़्म' जो अब जाकर भरा

हाथों में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे द्रविड़ का जोश देख कई क्रिकेट फैंस भी हैरत में पड़ गए.

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय क्रिकेट का एक चेहरा जिसे अक्सर ही बेहद शांत और गंभीर देखा गया हो, जो हमेशा अपने काम पर फोकस जमाए दिखता हो और सुखद नतीजों के बाद भी जिसके चेहरे पर बस भीनी सी मुस्कान तैरती हो, वो चेहरा है राहुल द्रविड़ का.

लेकिन शनिवार की रात द्रविड़ अपनी इस शांत, सौम्य, गंभीर छवि से कुछ अलग नज़र आए. हाथों में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे द्रविड़ का जोश देख कई क्रिकेट फैंस भी हैरत में पड़ गए.

वो किसी नौजवान खिलाड़ी की तरह उस ट्रॉफी को हाथों में थामे जोश में चिल्ला रहे थे और खुशी का इज़हार कर रहे थे. उनकी इस हंसी के पीछे छिपा था सालों का इंतज़ार...

स्क्रिप्ट: नवीन नेगी

वीडियो: रोहित लोहिया

आवाज़: भूमिका राय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)